ETV Bharat / state

स्पेशल स्टोरी : नाथद्वारा में पहली बार खेल कुंभ का होगा आयोजन, 57 टीमें लेंगी भाग - डॉक्टर सीपी जोशी विधानसभा अध्यक्ष

प्रदेश में पहली बार खेल कुंभ का आयोजन राजसमंद जिले में होने जा रहा है. ऐसे में खिलाड़ियों के लिए यह एक बहुत बड़ी खुशखबरी साबित हो रही है. वहीं नाथद्वारा में 3 से 5 दिसंबर को खेल कुंभ का आयोजन किया जाएगा. इस खेल कुंभ में रस्साकशी, वॉलीबॉल, हैंडबॉल और कबड्डी के मुकाबले होंगे.

राजसमंद में खेल कुंभ का आयोजन, Sports Kumbh organized in Rajsamand
नाथद्वारा में पहली बार खेल कुंभ का होगा आयोजन
author img

By

Published : Dec 1, 2019, 10:02 AM IST

नाथद्वारा (राजसमंद). जिले में पहली बार खेल कुंभ का आयोजन किया जा रहा है. जिसे लेकर खिलाड़ियों में भी काफी उत्साह नजर आ रहा है. नाथद्वारा से विधायक और राजस्थान विधानसभा अध्यक्ष डॉ सीपी जोशी की पहल से पहली बार खेल कुंभ का आयोजन हो रहा है. इस खेल कुंभ का मकसद है, ग्रामीण अंचल से आने वाले प्रतिभागियों को उनके हुनर से रूबरू करवाना और उन्हें एक बेहतरीन प्लेटफार्म देना. जिससे वह आगे चलकर अपनी प्रतिभा का लोहा आजमा सके.

नाथद्वारा में पहली बार खेल कुंभ का होगा आयोजन

इस सिलसिले में डॉक्टर सीपी जोशी और राजसमंद जिला कलेक्टर अरविंद कुमार पोसवाल के सकारात्मक पहल के कारण यह आयोजन पहली बार राजसमंद में 3 से 5 दिसंबर को होने जा रहा है.

इस प्रतियोगिता में नाथद्वारा विधानसभा क्षेत्र की कुल 57 टीमें भाग लेंगी. जिसमें खमनोर की 41 जबकि रेलमगरा की 14 टीमें और नाथद्वारा शहर पालिका की 2 टीमें भाग लेंगी. जिनका पहले से ही रजिस्ट्रेशन पंजीयन हो चुका है. नाथद्वारा खेल कुंभ में राजस्थान सरकार में खेल मंत्री अशोक चांदना भी उद्घाटन समारोह में पहुंचेंगे. ऐसे में इस समारोह की तैयारियों को लेकर राजस्थान विधानसभा अध्यक्ष डॉक्टर सीपी जोशी और जिला प्रभारी मंत्री उदयलाल आंजना जुटे हैं. वहीं बता दें कि सभी तैयारियां अंतिम चरण में हैं.

पढ़ेंः मंत्री डोटासरा का पीएम मोदी पर तंज. कहा- मन की बात नहीं, काम और विज्ञान की बात करें, तभी भारत का भविष्य स्वर्णिम होगा

इस खेल कुंभ में चार गेम्स के मुकाबले होंगे

खेल कुंभ में रस्साकशी, वॉलीबॉल, हैंडबॉल और कबड्डी के मुकाबले होंगे. इन सभी प्रतियोगिता में भाग लेने वालों की टीमों का चयन पंचायत स्तर प्रधानाचार्य विकास अधिकारी और पीटीआई के तीन सदस्य कमेटी कर चुकी है. वहीं इन चारों खेलों में विजेता रहने वाली टीम को 15 हजार की नगद इनाम राशि, जबकि उपविजेता टीम को 7 हजार 1 सौ की राशि दी जाएगी. इनके अलावा 3 प्रतियोगिताओं के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी को 5 हजार 1 सौ पुरस्कार स्वरूप दिया जाएगा.

विजेता रहने वाली टीम की पंचायत को भी 2 हजार 1 सौ की राशि दी जाएगी. डॉक्टर सीपी जोशी और जिला कलेक्टर की इस पहल का मकसद है, उन प्रतिभाओं को खेल के प्रति प्रोत्साहित करना, जिनके अंदर खेल की ललक है. उसे एक प्लेटफार्म देकर उसके हुनर को तराशने की कोशिश की जा रही है. इस सकारात्मक पहल का ही असर है कि इसे देखते हुए राजस्थान सरकार के खेल मंत्री अशोक चांदना ने अब प्रदेश के राजस्थान खेल कुंभ का आयोजन जनवरी में जयपुर में करने वाले हैं.

पढ़ेंः स्पेशल रिपोर्ट : जिले में धड़ल्ले से हो रहा अवैध खनन, भरतपुर अवैध खनन में प्रदेश में छठवें स्थान पर

गौरतलब है कि डॉक्टर सीपी जोशी इससे पहले भी अपने विधानसभा क्षेत्र ग्रामीण परिवेश के विद्यार्थियों को भारत दर्शन यात्रा के लिए भेजा जा चुका है. ऐसे में इस प्रकार की अनूठी पहल देशभर में चर्चा का विषय बना हुआ है. वहीं दोबारा सीपी जोशी इस नवाचार पहल के कारण खेल में भाग लेने वाले युवाओं को एक नया मौका भी मिलेगा.

नाथद्वारा (राजसमंद). जिले में पहली बार खेल कुंभ का आयोजन किया जा रहा है. जिसे लेकर खिलाड़ियों में भी काफी उत्साह नजर आ रहा है. नाथद्वारा से विधायक और राजस्थान विधानसभा अध्यक्ष डॉ सीपी जोशी की पहल से पहली बार खेल कुंभ का आयोजन हो रहा है. इस खेल कुंभ का मकसद है, ग्रामीण अंचल से आने वाले प्रतिभागियों को उनके हुनर से रूबरू करवाना और उन्हें एक बेहतरीन प्लेटफार्म देना. जिससे वह आगे चलकर अपनी प्रतिभा का लोहा आजमा सके.

नाथद्वारा में पहली बार खेल कुंभ का होगा आयोजन

इस सिलसिले में डॉक्टर सीपी जोशी और राजसमंद जिला कलेक्टर अरविंद कुमार पोसवाल के सकारात्मक पहल के कारण यह आयोजन पहली बार राजसमंद में 3 से 5 दिसंबर को होने जा रहा है.

इस प्रतियोगिता में नाथद्वारा विधानसभा क्षेत्र की कुल 57 टीमें भाग लेंगी. जिसमें खमनोर की 41 जबकि रेलमगरा की 14 टीमें और नाथद्वारा शहर पालिका की 2 टीमें भाग लेंगी. जिनका पहले से ही रजिस्ट्रेशन पंजीयन हो चुका है. नाथद्वारा खेल कुंभ में राजस्थान सरकार में खेल मंत्री अशोक चांदना भी उद्घाटन समारोह में पहुंचेंगे. ऐसे में इस समारोह की तैयारियों को लेकर राजस्थान विधानसभा अध्यक्ष डॉक्टर सीपी जोशी और जिला प्रभारी मंत्री उदयलाल आंजना जुटे हैं. वहीं बता दें कि सभी तैयारियां अंतिम चरण में हैं.

पढ़ेंः मंत्री डोटासरा का पीएम मोदी पर तंज. कहा- मन की बात नहीं, काम और विज्ञान की बात करें, तभी भारत का भविष्य स्वर्णिम होगा

इस खेल कुंभ में चार गेम्स के मुकाबले होंगे

खेल कुंभ में रस्साकशी, वॉलीबॉल, हैंडबॉल और कबड्डी के मुकाबले होंगे. इन सभी प्रतियोगिता में भाग लेने वालों की टीमों का चयन पंचायत स्तर प्रधानाचार्य विकास अधिकारी और पीटीआई के तीन सदस्य कमेटी कर चुकी है. वहीं इन चारों खेलों में विजेता रहने वाली टीम को 15 हजार की नगद इनाम राशि, जबकि उपविजेता टीम को 7 हजार 1 सौ की राशि दी जाएगी. इनके अलावा 3 प्रतियोगिताओं के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी को 5 हजार 1 सौ पुरस्कार स्वरूप दिया जाएगा.

विजेता रहने वाली टीम की पंचायत को भी 2 हजार 1 सौ की राशि दी जाएगी. डॉक्टर सीपी जोशी और जिला कलेक्टर की इस पहल का मकसद है, उन प्रतिभाओं को खेल के प्रति प्रोत्साहित करना, जिनके अंदर खेल की ललक है. उसे एक प्लेटफार्म देकर उसके हुनर को तराशने की कोशिश की जा रही है. इस सकारात्मक पहल का ही असर है कि इसे देखते हुए राजस्थान सरकार के खेल मंत्री अशोक चांदना ने अब प्रदेश के राजस्थान खेल कुंभ का आयोजन जनवरी में जयपुर में करने वाले हैं.

पढ़ेंः स्पेशल रिपोर्ट : जिले में धड़ल्ले से हो रहा अवैध खनन, भरतपुर अवैध खनन में प्रदेश में छठवें स्थान पर

गौरतलब है कि डॉक्टर सीपी जोशी इससे पहले भी अपने विधानसभा क्षेत्र ग्रामीण परिवेश के विद्यार्थियों को भारत दर्शन यात्रा के लिए भेजा जा चुका है. ऐसे में इस प्रकार की अनूठी पहल देशभर में चर्चा का विषय बना हुआ है. वहीं दोबारा सीपी जोशी इस नवाचार पहल के कारण खेल में भाग लेने वाले युवाओं को एक नया मौका भी मिलेगा.

Intro:राजसमंद- प्रदेश में पहली बार खेल कुंभ का आयोजन राजसमंद जिले में होने जा रहा है. खिलाड़ियों के लिए खुश खबर नाथद्वारा में 3 से 5 दिसंबर को खेल कुंभ का आयोजन किया जा रहा है. राजसमंद जिले में पहली बार इस प्रकार के खेल कुंभ का आयोजन किया जा रहा है. जिसे लेकर खिलाड़ियों में भी काफी उत्साह नजर आ रही है.नाथद्वारा से विधायक और राजस्थान विधानसभा अध्यक्ष डॉ सीपी जोशी की पहल से पहली बार खेल कुंभ का आयोजन हो रहा है. इस खेल कुंभ का मकसद है. ग्रामीण अंचल से आने वाले प्रतिभागियों को उनके हुनर से रूबरू करवाना और उन्हें एक बेहतरीन प्लेटफार्म देना. जिससे वे आगे चल कर अपनी प्रतिभा का लोहा अजमा सके.


Body:इसे लेकर डॉक्टर सीपी जोशी और राजसमंद जिला कलेक्टर अरविंद कुमार पोसवाल के सकारात्मक पहल के कारण यह आयोजन.पहली बार राजसमंद में 3 से 5 दिसंबर को होने जा रहा है.इस प्रतियोगिता में नाथद्वारा विधानसभा क्षेत्र की कुल 57 टीमें भाग लेंगी. जिसमें खमनोर की 41 जबकि रेलमगरा की 14 टीमें तथा नाथद्वारा शहर पालिका की दो टीमें भाग लेंगी. जिनका पहले से ही रजिस्ट्रेशन पंजीयन हो चुका है. नाथद्वारा खेल कुंभ में राजस्थान सरकार में खेल मंत्री अशोक चांदना भी उद्घाटन समारोह में पहुंचेंगे. इसके राजस्थान विधानसभा अध्यक्ष डॉक्टर सीपी जोशी जिला प्रभारी मंत्री उदयलाल आंजना.वहीं इस खेल कुंभ को लेकर तैयारियां जोर-शोर से की जा रही है. सभी तैयारियां अंतिम चरण में हैं.


Conclusion:इस खेल कुंभ में चार गेम्स के मुकाबले होंगे. जिसमें रस्साकशी, वॉलीबॉल,हैंडबॉल, व कबड्डी के मुकाबले होंगे. इन सभी प्रतियोगिता में भाग लेने वालों की टीमों का चयन पंचायत स्तर प्रधानाचार्य विकास अधिकारी व पीटीआई के तीन सदस्य कमेटी कर चुकी है. तो वही इन चारों खेलों में विजेताओं को विजेता रहने वाली टीम को ₹15000 की नगद इनाम जबकि उपविजेता टीम को 7100 की राशि दी जाएगी. इनके अलावा 3 प्रतियोगिताओं के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी को 5100 का पुरस्कार स्वरूप दिया जाएगा. विजेता रहने वाली टीम की पंचायत को भी 2100 की राशि दी जाएगी. डॉक्टर सीपी जोशी और जिला कलेक्टर की इस पहल का मकसद है.उन प्रतिभाओं को खेल के प्रति प्रोत्साहित करना जिनके अंदर खेल की ललक है. उसे एक प्लेटफार्म देकर उसके हुनर को तराशने की कोशिश की जा रही है.इस सकारात्मक पहल का ही असर है. कि इसे देखते हुए राजस्थान सरकार के खेल मंत्री अशोक चांदना ने अब प्रदेश के राजस्थान खेल कुंभ का आयोजन जनवरी में जयपुर में करने वाले हैं. गौरतलब है कि डॉक्टर सीपी जोशी इससे पहले भी अपने विधानसभा क्षेत्र ग्रामीण परिवेश के विद्यार्थियों को भारत दर्शन यात्रा के लिए भेजा जा चुका है. इस प्रकार की अनूठी पहल से देशभर में चर्चा का विषय बना रहा. वही दोबारा सीपी जोशी इस नवाचार पहल के कारण की खेल भाग लेने वाले युवाओं को एक नया मौका मिलेगा.
इस खबर की वीडियो मेल पर डाल दिए गए हैं
बाइट- डॉक्टर सीपी जोशी विधानसभा अध्यक्ष
बाइट जिला कलेक्टर अरविंद कुमार पोसवाल
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.