राजसमंद. मोदी सरकार की उज्ज्वला गैस योजना की हकीकत ईटीवी भारत ने जानने की कोशिश की. प्रधानमंत्री मोदी की इस महत्वपूर्ण योजना के बावजूद क्या गरीब महिलाओं को चूल्हे से मुक्ति मिल पाई या नहीं. इसके लिए ईटीवी भारत की टीम ने राजसमंद जिले में पड़ताल की. जिसमें सामने आया की राजसमंद जिले में करीब-करीब सभी जगह प्रधानमंत्री मोदी की इस महत्वाकांक्षी योजना से लोगों को फायदा पहुंचा है.
राजसमंद में मिले करीब 1 लाख 46 हजार 984 कनेक्शन
लेकिन इस महत्वाकांक्षी योजना के दूसरे पहलू को समझने की कोशिश करें तो राजसमंद जिले में करीब 1 लाख 46 हजार 984 कनेक्शन दिए गए. इस योजना के तहत लेकिन गौर करने वाली बात यह है कि इस योजना के माध्यम से दिए गए कनेक्शनों में से दोबारा रिफिल कराने के आंकड़ों पर नजर डाले तो करीब 25 से 30% लोगों ने ही रिफिल कराए हैं. देखा जाए तो करीब 4 से 5 महीनों में एक बार रिफिल कराया गया है.
पढ़ें- स्पेशल स्टोरी: 1.90 लाख उज्ज्वला गैस कनेक्शन बांटे, रिफिल के पैसे नहीं इसलिए चूल्हें पर बनता है खाना
लेकिन 25 से 30 फीसदी परिवार नहीं सिलेंडर रिफिल नहीं करा रहे
तो वहीं इसको लेकर जब हमने महिलाओं से जानने की कोशिश कि वे रिफिल 4 से 5 महीने में क्यों करवा रहे हैं. जिसका कारण सामने आया कि रिफिल सिलेंडर की अधिक कीमत होने के कारण गरीब महिलाओं को बार-बार रिफिल कराने में भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. वही कांकरोली निवासी मेहराज बानू का कहना है कि सिलेंडर की अधिक कीमत होने के कारण परिवार का खर्चा चलाना और हर महीने सिलेंडर भरवाना हम जैसे परिवार के लिए थोड़ा कठिन है. जिसके लिए हम लोग चूल्हे पर ही खाना बनाना थोड़ा सस्ता भी है और आसान भी.
गैस चूल्हे और सिलेंडर घर में ऐसे ही रखे
प्रधानमंत्री मोदी की इस महत्वाकांक्षी योजना से जहां एक ओर गरीब महिलाओं के जीवन स्थिति में सुधार आया है, लेकिन रिफिल के आंकड़ों पर गौर करें तो दिए गए कनेक्शनों में बहुत कम लोगों ने सिलेंडर रिफिल कराया है. यह गैस कनेक्शन परिवार की महिला सदस्य के नाम पर होता है. लेकिन आगे सिलेंडर भराने के लिए इन गरीबों के पास पैसा नहीं होता. इसलिए कई परिवारों में गैस चूल्हे और सिलेंडर ऐसे ही पड़े रह रहे हैं.
पीएम एलपीजी पंचायत के जरिए दी जा रही जानकारी
वहीं दूसरी तरफ प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के तहत वितरित किए गए गैस कनेक्शनों में करीब 8 करोड़ कनेक्शन भारत में वितरित किए गए हैं. लेकिन बड़ी संख्या में लोगों ने गैस कनेक्शन लेने के बाद दोबारा से रिफिल सिलेंडर नहीं लिया है. ऐसे परिवारों में एलपीजी उपयोग बढ़ाने के लिए सरकार देशभर में एक लाख एलपीजी पंचायत का आयोजन कर रही है. तो वहीं राजसमंद जिले में भी प्रधानमंत्री एलपीजी पंचायत के माध्यम से उन दूर ग्रामीण क्षेत्रों कि गरीब महिलाओं को प्रधानमंत्री एलपीजी पंचायत के माध्यम से जानकारी दी जा रही है. जिसके माध्यम से महिलाओं को सिलेंडर की उपयोगिता और उसके फायदे के बारे में बताया जा रहा है. वहीं चूल्हे से होने वाले हानियों के बारे में उन्हें अवगत कराया जा रहा है. जिसका मकसद है कि लोग ज्यादा से ज्यादा सिलेंडर की रिफिल कराएं. राजसमंद जिले में करीब पांच से छह जगह इन पंचायतों का आयोजन किया जा चुका है.
अब देखना होगा कि प्रधानमंत्री मोदी सरकार महत्वपूर्ण योजना रही उज्ज्वला योजना मैं क्या आने वाले समय में कुछ राहत मिलती है. क्या जिससे सिलेंडर की रिफिल की मात्रा को बढ़ाया जा सके. क्योंकि जहां एक और वितरित किए गए. सिलेंडरों का आंकड़ा दिखाई दे रहा है. तो वहीं दूसरी तरफ दोबारा रिफिल नहीं कराने वाले लोगों का आंकड़ा भी सामने आ रहा है.