राजसमंद. पुष्टिमार्गीय तृतीय पीठ न्याय के श्री द्वारकाधीश मंदिर में हिंडोला महोत्सव के तहत रविवार को प्रभु द्वारकाधीश को सावन भादो के मनोरथ से अंगीकारित किया गया. इस अवसर पर शृंगार में प्रभु श्री द्वारकाधीश को मुकुट काछनी का शृंगार धराया गया.
साथ ही चुंदड़ी के वस्त्र प्रभु द्वारकाधीश को धारण कराए गए. हीरा पन्ना के आभूषण धारण कराए गए और सफेद चिकने ठाड़े वस्त्र प्रभु को पहनाए गए. इसके बाद शाम को हिंडोला के दर्शन में प्रभु द्वारकाधीश को रतन चौक में सोने के हिंडोलने में प्रभु द्वारकाधीश को विराजित किया गया.
इसके लिए पूरे रतन चौक परिसर को आकर्षक बगीचे की सजावट से सजाया गया. वहीं पूरे मंदिर परिसर में फव्वारे लगाए गए. जिनमें श्रद्धालु भीगते हुए प्रभु के दर्शन को पहुंचे. बता दें कि पूरे मंदिर परिसर का माहौल भक्तिमय हो गया.
यह भी पढ़ें : जोधपुर एम्स में हुआ पहला किडनी ट्रांसप्लांट, मां ने बेटी को दी किडनी
सैकड़ों की संख्या में श्रद्धालु दर्शन करने के लिए द्वारकाधीश मंदिर पहुंचे. यह दर्शन शाम तक होते रहे. सोमवार को प्रभु द्वारकाधीश मंदिर में नाग पंचमी का पावन पर्व मनाया जाएगा. जिसमें शामिल होने के लिए श्रद्धालु द्वारकाधीश मंदिर पहुंचेंगे और भगवान के दर्शनों का लाभ लेंगे.