ETV Bharat / state

Exclusive: कांग्रेस का अब अंतिम दौर, इन्होंने देश के लिए कुछ नहीं किया: गुलाबचंद कटारिया

नेता प्रतिपक्ष गुलाबचंद कटारिया मंगलवार को अपने अल्प प्रवास पर राजसमंद पहुंचे. इस दौरान कटारिया ने ईटीवी भारत से खास बातचीत करते हुए कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा.

राजसमंद समाचार, rajsamand news
कटारिया से ETV Bharat की खास बातचीत
author img

By

Published : Jun 23, 2020, 4:33 PM IST

राजसमंद. नेता प्रतिपक्ष और भाजपा के वरिष्ठ नेता अपने अल्प प्रवास पर मंगलवार को राजसमंद पहुंचे, जहां वह देव हेरिटेज में भाजपा कार्यकर्ताओं से मुखातिब हुए. इसके बाद उन्होंने ईटीवी भारत से देश और प्रदेश के तत्कालीन मुद्दों पर चर्चा की.

नेता प्रतिपक्ष गुलाबचंद कटारिया से बातचीत (पार्ट-1)

कटारिया ने कहा कि वह उदयपुर संभाग के दौरे पर हैं. साथ ही बताया कि भाजपा की आगामी दिनों में जो वर्चुअल रैली होने वाली है, उसे लेकर वह कार्यकर्ताओं से संवाद कर रहे हैं. कटारिया के मिली जानकारी के मुताबिक 27 तारीख को केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी वर्चुअल रैली के जरिए राजस्थान के कार्यकर्ताओं से रूबरू होंगे, जिसे लेकर कार्यकर्ता किस प्रकार से वर्चुअल रैली से जुड़ेंगे. इन सभी बातों को लेकर बातचीत हो रही हैं.

पढ़ें- श्यामा प्रसाद मुखर्जी ने जो सपना देखा था, उसे मोदी सरकार ने पूरा किया : किरण माहेश्वरी

वहीं, उन्होंने बताया कि वर्चुअल रैली का मकसद कार्यकर्ताओं से सीधा संवाद करना है. इस बार की वर्चुअल रैली के लिए हमारा लक्ष्य 1 करोड़ लोगों को जोड़ने की कोशिश है. उन्होंने कहा कि रैली के माध्यम से मोदी सरकार के बीते 1 साल के कार्यकाल का लेखा-जोखा जनता को बताया जा रहा है.

नेता प्रतिपक्ष गुलाबचंद कटारिया से बातचीत (पार्ट-2)

इस दौरान कटारिया ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि कांग्रेस का अब अंतिम दौर आ गया है. उन्होंने कहा कि दो पार्टियों के बीच राजनीतिक टकराव हो सकता है. लेकिन जब देश की सीमा पर सेना के जवानों को हिम्मत और हौसला बढ़ाने का काम होता है, उस समय यह लोग संकुचित बयानबाजी करते हैं. इन लोगों ने देश के लिए किया ही क्या है.

पढ़ें- मुख्यमंत्री गहलोत के कोरोना वायरस को लेकर किए गए प्रयास सराहनीय: उदयलाल आंजना

कटारिया ने कहा कि मुख्यमंत्री गहलोत लगातार पीएम मोदी को घेरने का काम करते हैं. लेकिन उन्हें बताना चाहिए कि मुख्यमंत्री सहायता कोष में जो पैसा आया है, उस पैसे का उपयोग उन्होंने कहां किया है. वहीं, कटारिया ने एक सवाल का जवाब देते हुए कहा कि मुख्यमंत्री स्वयं गृह मंत्री हैं, उन्हें कानून व्यवस्था का ध्यान रखना चाहिए. इस विभाग में हर रोज मॉनिटरिंग होनी चाहिए थी, लेकिन गहलोत को फुर्सत ही नहीं है.

राजसमंद. नेता प्रतिपक्ष और भाजपा के वरिष्ठ नेता अपने अल्प प्रवास पर मंगलवार को राजसमंद पहुंचे, जहां वह देव हेरिटेज में भाजपा कार्यकर्ताओं से मुखातिब हुए. इसके बाद उन्होंने ईटीवी भारत से देश और प्रदेश के तत्कालीन मुद्दों पर चर्चा की.

नेता प्रतिपक्ष गुलाबचंद कटारिया से बातचीत (पार्ट-1)

कटारिया ने कहा कि वह उदयपुर संभाग के दौरे पर हैं. साथ ही बताया कि भाजपा की आगामी दिनों में जो वर्चुअल रैली होने वाली है, उसे लेकर वह कार्यकर्ताओं से संवाद कर रहे हैं. कटारिया के मिली जानकारी के मुताबिक 27 तारीख को केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी वर्चुअल रैली के जरिए राजस्थान के कार्यकर्ताओं से रूबरू होंगे, जिसे लेकर कार्यकर्ता किस प्रकार से वर्चुअल रैली से जुड़ेंगे. इन सभी बातों को लेकर बातचीत हो रही हैं.

पढ़ें- श्यामा प्रसाद मुखर्जी ने जो सपना देखा था, उसे मोदी सरकार ने पूरा किया : किरण माहेश्वरी

वहीं, उन्होंने बताया कि वर्चुअल रैली का मकसद कार्यकर्ताओं से सीधा संवाद करना है. इस बार की वर्चुअल रैली के लिए हमारा लक्ष्य 1 करोड़ लोगों को जोड़ने की कोशिश है. उन्होंने कहा कि रैली के माध्यम से मोदी सरकार के बीते 1 साल के कार्यकाल का लेखा-जोखा जनता को बताया जा रहा है.

नेता प्रतिपक्ष गुलाबचंद कटारिया से बातचीत (पार्ट-2)

इस दौरान कटारिया ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि कांग्रेस का अब अंतिम दौर आ गया है. उन्होंने कहा कि दो पार्टियों के बीच राजनीतिक टकराव हो सकता है. लेकिन जब देश की सीमा पर सेना के जवानों को हिम्मत और हौसला बढ़ाने का काम होता है, उस समय यह लोग संकुचित बयानबाजी करते हैं. इन लोगों ने देश के लिए किया ही क्या है.

पढ़ें- मुख्यमंत्री गहलोत के कोरोना वायरस को लेकर किए गए प्रयास सराहनीय: उदयलाल आंजना

कटारिया ने कहा कि मुख्यमंत्री गहलोत लगातार पीएम मोदी को घेरने का काम करते हैं. लेकिन उन्हें बताना चाहिए कि मुख्यमंत्री सहायता कोष में जो पैसा आया है, उस पैसे का उपयोग उन्होंने कहां किया है. वहीं, कटारिया ने एक सवाल का जवाब देते हुए कहा कि मुख्यमंत्री स्वयं गृह मंत्री हैं, उन्हें कानून व्यवस्था का ध्यान रखना चाहिए. इस विभाग में हर रोज मॉनिटरिंग होनी चाहिए थी, लेकिन गहलोत को फुर्सत ही नहीं है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.