नाथद्वारा (राजसमंद). विधानसभा अध्यक्ष और नाथद्वारा विधायक डॉ. सीपी जोशी ने सोमवार को जयपुर से एक वीडियो संदेश जारी कर क्षेत्रवासियों से प्रशासन का सहयोग करने की अपील की हैं. उन्होंने लोगों से अपील करते हुए कहा कि वैश्विक महामारी बने कोरोना वायरस की रोकथाम के लिये राज्य सरकार की ओर से घोषित लॉकडाउन के अंतर्गत स्थानीय प्रशासन के निर्देशों की पालना करें और अपने-अपने घरों में ही रहे और खुद को सुरक्षित रखें.
वही इस लॉकडाउन का सबसे अधिक प्रभाव उन लोगों पर पड़ा है, जो दिहाड़ी मजदूरी कर परिवार का भरण पोषण करते हैं और जो लोग निशक्त या निराश्रित है. ऐसे सभी का काम काज पूरी तरह से ठप हो जाने से उनके सामने दो जून की रोटी का इंतजाम करना भी मुश्किल हो गया है. ऐसे में विधानसभा अध्यक्ष ने अपनी तरफ से दिहाड़ी मजदूर, निराश्रित व असहाय व्यक्तियों के लिये एक हजार खाद्यान सामग्री के पैकेट देने की घोषणा की है. साथ ही जिला प्रशासन को अन्य जरूरतमंद लोगों के लिए व्यवस्था करने के निर्देश दिए हैं.
डॉ. सीपी जोशी ने क्षेत्र के भामाशाहों से भी आग्रह किया कि इस संकट की घड़ी में आगे आकर असहाय लोगों की सहायता करें, वही उन्होंने बताया कि प्रशासन ने भी क्षेत्र में सर्वे का कार्य शुरू कर दिया है, जिला कलेक्टर ने उपखण्ड अधिकारी और सभी बीडीओ को इस कार्य के लिए निर्देशित किया हैं, वहीं प्रशासन लोगों से अपील कर रहा है कि वे भी ऐसे लोगों की मदद करें और उनकी जानकारी प्रशासन तक पहुंचाएं.