राजसमंद. कोविड-19 के चलते प्रदेश भर में हालात इन दिनों काफी चिंताजनक है. इस बार शहरों की अपेक्षा ग्रामीण क्षेत्रों में इस बीमारी ने अपने पांव ज्यादा पसारे हैं. इसी कारण ग्रामीण क्षेत्रों की चिकित्सा व्यवस्था भी चरमरा गई है. इसको लेकर अब राज्य सरकार स्थाई व्यवस्था करने में लगी है. ऐसे में कई सामाजिक संस्थाएं और भामाशाह भी मदद के लिए आगे आ रहे हैं. बुधवार को राजसमंद के केलवा में कुछ भामाशाह ने आगे आकर क्षेत्र में उत्पन्न परिस्थितियों के निराकरण के लिए 5 ऑक्सीजन कंसंट्रेटर व 5 फ्लो मीटर उपलब्ध करवाए.
इन संसाधनों के मिलने के बाद न केवल केलवा बल्कि आसपास क्षेत्र में रहने वाले ग्रामीणों को भी काफी राहत मिलेगी. दरअसल ऑक्सीजन की कमी आने पर केलवा से राजसमंद जिला मुख्यालय स्थित आरके अस्पताल शिफ्ट किया जाता है और आरके हॉस्पिटल में अभी ऑक्सीजन बेड फुल हैं. ऐसे में केलवा में ही यह सुविधा मुहैया होने से रहवासियों को काफी राहत मिलेगी.
पिछले कुछ दिनों से केलवा क्षेत्र में बड़ी संख्या में कोरोना पॉजिटिव केस सामने आए हैं. उसके बाद से यहां की चिकित्सा व्यवस्था गड़बड़ा गई है. इसके साथ ही ऑक्सीजन की कमी को लेकर भी यहां पर सत्र वासी शिकायत करते मिले. इस बीच कांग्रेस नेता तनसुख बोहरा ने आने वाले दिनों में क्षेत्र में चिकित्सा क्षेत्र को लेकर अन्य कमियों को भी जल्द दूर करने का आश्वासन दिया. इस दौरान पूर्व सरपंच दिग्विजयसिंह राठौड़,युवा कांग्रेस नेता मुकेश भार्गव, पर्यावरण संस्था अध्यक्ष रामनारायण पालीवाल,व्यापार मंडल अध्यक्ष मनीष पालीवाल, तेयुप अध्यक्ष मुकेश कोठारी आदि मौजूद थे.