राजसमंद. विधानसभा उपचुनाव की तैयारी में जुटी भाजपा अपने हरावल दस्तों को एक्टिव कर रही है. इसी कड़ी में शनिवार को राजसमंद जिला भाजपा कार्यालय पर सोशल मीडिया वॉलिंटियर सम्मेलन आयोजित किया गया. इस सम्मेलन को आइटी प्रदेश प्रभारी अविनाश जोशी, सोशल मीडिया प्रदेश प्रभारी हीरेंद्र कौशिक, राजसमंद विधानसभा उपचुनाव प्रभारी और विधायक नारायण सिंह देवल ने संबोधित किया.
सम्मेलन को संबोधित करते हुए उप चुनाव प्रभारी नारायण सिंह देवल ने कहा कि राजसमंद उपचुनाव में भाजपा की जीत से देशभर के भाजपा कार्यकर्ताओं को गर्व होगा, क्योंकि भाजपा का कार्यकर्ता संगठन से दिल से जुड़ा हुआ है. देवल ने कहा कि चुनाव में प्रत्याशी कोई भी हो, लेकिन जीत कमल के फूल की ही होगी.
वहीं आईटी प्रदेश प्रभारी अविनाश जोशी ने कहा कि आप किसी भी संगठन को आईटी और सोशल मीडिया की ओर से ऊंचाइयों पर पहुंचाया जा सकता है. भाजपा संगठन में सोशल मीडिया का बहुत अहम योगदान है, क्योंकि जो भी केंद्र सरकार की योजनाएं हैं, भाजपा की ओर से चलाएं जा रहे हैं, जो भी अभियान हैं और सोशल मीडिया के माध्यम से ही देश के आखिरी व्यक्ति के पास पहुंचाए जा सकते हैं.
आज के समय में प्रत्येक व्यक्ति के पास वोट के जितना लाइक का भी अधिकार होता है. वहीं सोशल मीडिया प्रभारी हीरेंद्र कौशिक ने कहा कि राजसमंद उपचुनाव में सोशल मीडिया योद्धाओं की भूमिका काफी अहम रहने वाली है, क्योंकि प्रत्येक बूथ स्तर तक सोशल मीडिया योद्धाओं की एक टीम की संरचना होगी. जब योजना और विभिन्न अभियानों को धरातल पर उतारेगी.
पढ़ें- पेपर लीक होने के कारण रद्द हुई थी जेईएन भर्ती परीक्षा, अब 12 जून को होगी
इस सम्मेलन का संचालन गिर्राज काबरा और प्रहलाद जोशी ने किया. वहीं सम्मेलन में भाजपा जिला अध्यक्ष वीरेंद्र पुरोहित, पूर्व विधायक बंशीलाल खटीक, महेंद्र कोठारी ,करण सिंह राव, हितेश पालीवाल, कैलाश वैष्णव वर्धिनी पुरोहित, सविता सनाढ्य, विशाखा तिवारी समेत कई कार्यकर्ता मौजूद रहे.