राजसमंद. महाराणा प्रताप की 479 वी जयंती पर राजसमंद जिला मुख्यालय पर महाराणा प्रताप की जयंती बड़े धूमधाम से मनाई गई. इस मौके पर फव्वारा चौक पर धर्म सभा का आयोजन हुआ. जिसमें बड़ी संख्या में लोग शामिल हुए.
बृहस्पतिवार को राजसमंद जिला मुख्यालय पर महाराणा प्रताप की जयंती फवारा चौक पर धर्म सभा का आयोजन हुआ. जिसमें संत श्री ज्ञानानंद जी सरस्वती और सुरेंद्र सिंह राव और भील समाज के प्रदेश अध्यक्ष मोहनलाल ने विचार व्यक्त किए. इसके बाद महाराणा प्रताप की भव्य शोभायात्रा फव्वारा चौक से गाजे-बाजे के साथ निकली, जिसमें सैकड़ों महाराणा प्रताप के भक्त नाचते गाते चल रहे थे.
वहीं महाराणा प्रताप अमर रहे कि नारे युवा देते हुए चल रहे थे. शहर के मुख्य मार्गो से होते हुए शोभायात्रा कांकरोली के पुराने बस स्टैंड पहुंचकर संपन्न हुई. इस दौरान महाराणा प्रताप की प्रतिमा पर राजसमंद विधायक किरण माहेश्वरी ने और भील समाज के अध्यक्ष मोहन भीम महाराणा प्रताप की छवि पर पुष्प अर्पित किया और उनकी वीरता को सलाम किया.