ETV Bharat / state

स्पेशल: शहीद की बिटिया का जज्बा, Army ऑफिसर बनकर करना चाहती है देश सेवा - Shaheed daughter hemlata

एक तरफ युवाओं में वैलेंटाइन डे को लेकर उत्साह अपने चरम पर है. वहीं इन युवाओं के बीच एक शहीद की बेटी ऐसी भी है. जो मां भारती के प्रेम के रंग में रंगी हुई है और अपने पिता की तरह ही देश की सेवा करना चाहती है, जिसके लिए वह अभी से मेहनत कर रही है.

राजसमंद न्यूज, राजस्थान न्यूज, rajsamand news, rajasthan news, आर्मी ऑफिसर, शहीद की बेटी,  Shaheed daughter wants to join army, army officer
आर्मी में जाना चाहती हैं शहीद नारायण लाल गुर्जर की बेटी
author img

By

Published : Feb 13, 2020, 6:31 PM IST

Updated : Feb 13, 2020, 6:56 PM IST

राजसमंद. जिले के बिनोल गांव के वीर शहीद नारायण लाल गुर्जर उन 40 शूरवीरों में शामिल हैं, जो एक साल पहले हुए पुलवामा आतंकी हमले में शहीद हो गए थे. इस हमले को 1 साल पूरा होने जा रहा है. ईटीवी भारत जब शहीद हुए नारायण लाल गुर्जर के घर पहुंचा, तो वहां शहीद की पुत्री हेमलता से मुलाकात हुई.

आर्मी में जाना चाहती हैं शहीद नारायण लाल गुर्जर की बेटी

हेमलता ने बताया कि अभी वह 10वीं क्लास में है. जब उसेसे पूछा गया कि वह आगे क्या करना चाहती है. तब हेमलता ने कहा कि वह आगे जाकर सेना में जाना चाहती है और अपने पापा का नाम रोशन करना चाहती है. हेमलता ने कहा कि मां भारती की रक्षा के लिए अपने प्राण भी गंवाने पड़े तो बड़ी बात नहीं है.

राजसमंद न्यूज, राजस्थान न्यूज, rajsamand news, rajasthan news, आर्मी ऑफिसर, शहीद की बेटी,  Shaheed daughter wants to join army, army officer
हेमलता पिता की तरह करना चाहती हैं देश की सेवा

बनना चाहती हैं 'आर्मी ऑफिसर...'

हेमलता का कहना है कि जिस तरह उसके पिता ने अपने प्राणों की आहुति देकर इस देश का नाम और मां भारती का नाम रोशन किया है. वह भी अपने पिता के नक्शे कदम पर चलकर भारतीय सेना ज्वाइन करेगी और अफसर बनेगी. हेमलता ने बताया कि वह अभी से आर्मी में जाने के लिए तैयारी कर रही है. बता दें कि हेमलता ही नहीं शहीद नारायण लाल के पुत्र मुकेश भी सेना में जाने की इच्छा है.

राजसमंद न्यूज, राजस्थान न्यूज, rajsamand news, rajasthan news, आर्मी ऑफिसर, शहीद की बेटी,  Shaheed daughter wants to join army, army officer
परिजनों को है शहीद नारायण लाल गुर्जर की शहादत पर गर्व

यह भी पढ़ेंः सीकरः नियमित करने की मांग को लेकर मदरसा पैरा टीचर्स ने कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन

वतन की मिट्टी से प्यार...

इस दौरान पता चला कि शहीद नारायण लाल गुर्जर भी जब अपनी छुट्टियों में गांव आते थे. तभी वे गांव के युवाओं को सेना में भर्ती होने के लिए सुबह दौड़ और योगाभ्यास कराया करते थे. साथ ही उन्हें देश भक्ति से ओत प्रोत बातें बताया करते थे. शहीद की बेटी का कहना है कि वह अपने पिता के तरह ही इस वतन की मिट्टी से प्रेम करती है. ईटीवी भारत इस जांबाज बेटी को सलाम करता है.

राजसमंद. जिले के बिनोल गांव के वीर शहीद नारायण लाल गुर्जर उन 40 शूरवीरों में शामिल हैं, जो एक साल पहले हुए पुलवामा आतंकी हमले में शहीद हो गए थे. इस हमले को 1 साल पूरा होने जा रहा है. ईटीवी भारत जब शहीद हुए नारायण लाल गुर्जर के घर पहुंचा, तो वहां शहीद की पुत्री हेमलता से मुलाकात हुई.

आर्मी में जाना चाहती हैं शहीद नारायण लाल गुर्जर की बेटी

हेमलता ने बताया कि अभी वह 10वीं क्लास में है. जब उसेसे पूछा गया कि वह आगे क्या करना चाहती है. तब हेमलता ने कहा कि वह आगे जाकर सेना में जाना चाहती है और अपने पापा का नाम रोशन करना चाहती है. हेमलता ने कहा कि मां भारती की रक्षा के लिए अपने प्राण भी गंवाने पड़े तो बड़ी बात नहीं है.

राजसमंद न्यूज, राजस्थान न्यूज, rajsamand news, rajasthan news, आर्मी ऑफिसर, शहीद की बेटी,  Shaheed daughter wants to join army, army officer
हेमलता पिता की तरह करना चाहती हैं देश की सेवा

बनना चाहती हैं 'आर्मी ऑफिसर...'

हेमलता का कहना है कि जिस तरह उसके पिता ने अपने प्राणों की आहुति देकर इस देश का नाम और मां भारती का नाम रोशन किया है. वह भी अपने पिता के नक्शे कदम पर चलकर भारतीय सेना ज्वाइन करेगी और अफसर बनेगी. हेमलता ने बताया कि वह अभी से आर्मी में जाने के लिए तैयारी कर रही है. बता दें कि हेमलता ही नहीं शहीद नारायण लाल के पुत्र मुकेश भी सेना में जाने की इच्छा है.

राजसमंद न्यूज, राजस्थान न्यूज, rajsamand news, rajasthan news, आर्मी ऑफिसर, शहीद की बेटी,  Shaheed daughter wants to join army, army officer
परिजनों को है शहीद नारायण लाल गुर्जर की शहादत पर गर्व

यह भी पढ़ेंः सीकरः नियमित करने की मांग को लेकर मदरसा पैरा टीचर्स ने कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन

वतन की मिट्टी से प्यार...

इस दौरान पता चला कि शहीद नारायण लाल गुर्जर भी जब अपनी छुट्टियों में गांव आते थे. तभी वे गांव के युवाओं को सेना में भर्ती होने के लिए सुबह दौड़ और योगाभ्यास कराया करते थे. साथ ही उन्हें देश भक्ति से ओत प्रोत बातें बताया करते थे. शहीद की बेटी का कहना है कि वह अपने पिता के तरह ही इस वतन की मिट्टी से प्रेम करती है. ईटीवी भारत इस जांबाज बेटी को सलाम करता है.

Last Updated : Feb 13, 2020, 6:56 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.