नाथद्वारा (राजसमंद). महाराष्ट्र से आई दो बसों को सीधे ट्रॉमा सेंटर ले जाया गया है, जहां सभी 44 यात्रियों की थर्मल स्क्रीनिंग कर उनके नाम पते नोट किए गए हैं. इन यात्रियों में 2 लोगों में सामान्य सर्दी जुकाम के लक्षण पाए गए हैं, जिस पर डॉक्टरों की टीम की ओर से उनका पूरा स्वास्थ्य परीक्षण किया गया.
साथ ही उन्हें अगले 10 दिनों तक होम आइसोलेशन में रहने की सलाह दी गई है. वहीं अन्य यात्रियों से भी अपील की गई है कि वह सभी गैर जरूरी कार्यों के लिए घर से बाहर ना निकले. सावधानी बरतें और सर्दी जुकाम और बुखार के लक्षण दिखाई देने पर नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र से संपर्क करें.
यह भी पढ़ें- कोरोना को लेकर बोली किरण माहेश्वरी, कहा- इस महामारी से डरने की नहीं, बल्कि सावधानी बरतने की जरूरत
नाथद्वारा के आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों के कई लोग रोजगार के लिए बाहर के शहरों में कार्य करते हैं. कोरोना वायरस के चलते सभी जगह अवकाश हो जाने से इन लोगों के अपने घर लौटने का सिलसिला शुरू हो चुका है. वहीं इनके साथ कोरोना वायरस नाथद्वारा में दस्तक ना दे इसके लिए स्वास्थ्य विभाग ने भी कमर कस ली है.
वहीं बाहर से आने वाले सभी यात्रियों की जांच की जा रही है. साथ ही प्रशासन ने सभी को अपील करते हुए कहा है कि यदि कोई व्यक्ति बाहर से आता है, तो उसकी जानकारी दी जाए और स्वास्थ्य परीक्षण करवाया जाए.