राजसमंद. जिले के नेशनल हाईवे 8 पर भीम थाना क्षेत्र के शंकरगढ़ चौराहे के पास मंगलवार को कार और बाइक की आमने सामने जोरदार भिड़ंत हो गई. जिसमें एक व्यक्ति की मौत हो गई और एक महिला सहित तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए.
पुलिस सूत्रों के अनुसार शंकरगढ़ चौराहे के पास भीम से कामलीघाट की ओर जा रहे बाइक की कामलीघाट की ओर से आ रही कार से जोरदार भिड़ंत हो गई. हादसे में बाघाना के उपसरपंच नाथू सिंह पिता देवी सिंह निवासी दिवेर थाना क्षेत्र की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई.
पढ़ेंः 'जो वंदे मातरम् बोलेगा, वही इस देश में रहेगा'
वहीं बाइक पर सवार शंकर सिंह पिता हजारी सिंह रावत निवासी भीम थाना क्षेत्र, इनकी पत्नी निर्मला देवी पत्नी शंकर सिंह और कार में सवार रघुवीर सिंह पिता समंदर सिंह झज्जर हरियाणा गंभीर रूप से घायल हो गए. जिनकों ग्रामीणों ने 108 की सहायता से भीम अस्पताल पहुंचाया.
जहां हालत ज्यादा गंभीर होने से तीनों को प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल रेफर किया गया है. भिड़ंत इतनी जोरदार थी कि बाइक के परखच्चे उड़ गए. वहीं घटना की सूचना घायलों के परिजनों को दे दी गई है.