ETV Bharat / state

राजसमंदः मतदान करवाकर आ रही बस अनियंत्रित होकर खाई में गिरी, आरओ की मौत, 2 पुलिसकर्मी घायल

author img

By

Published : Jan 23, 2020, 9:14 PM IST

राजसमंद की भीम पंचायत समिति में मतदान करवाकर वापस जा रही मतदान टीम की बस सड़क हादसे का शिकार हो गई. जिससे बस में बैठे आरओ की दर्दनाक मौत हो गई और 2 पुलिसकर्मी बुरी तरह घायल हो गए. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घायलों को अस्पताल पहुंचाया और मृतक का शव मोर्चरी में रखवाया.

Rajsamand road accident news, राजसमंद न्यूज
मतदान करवाकर आ रही बस अनियंत्रित होकर खाई में गिरी

राजसमंद. जिले के भीम पंचायत समिति की बोरवास ग्राम पंचायत में चुनाव संपन्न करवाकर लौट रही पोलिंग पार्टी की बस मादा की बस्सी के पास हादसाग्रस्त हो गई. इस सड़क हादसे में आरओ की दर्दनाक मौत हो गई और दो पुलिस कर्मचारी बुरी तरह घायल हो गए. सूचना मिलते ही दिवेर थाना पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घायलों को देवगढ़ हॉस्पिटल पहुंचाया और मृतक के शव को मोर्चरी में रखवाया.

मतदान करवाकर आ रही बस अनियंत्रित होकर खाई में गिरी

पढ़ें- चुनाव ड्यूटी के दौरान सड़क हादसे में कांस्टेबल की मौत, पुलिस ने दिया गार्ड ऑफ ऑनर

बता दें कि मादा की बस्सी के पास एक ट्रोले के अचानक ब्रेक लगाने से बस अनियंत्रित होकर खाई में उतर गई. जिस वजह से ये हादसा हुआ. हादसे में आरओ वीरवास निवासी व्याख्याता जगदीश चंद्र आमेटा पुत्र मदनलाल आमेटा की मौत हुई है. साथ ही गुर्जर थाना के कांस्टेबल जितेंद्र सिंह पुत्र वागाराम और किशनगढ़ निवासी हेड कांस्टेबल हनुमान पुत्र बंशीलाल घायल हो गए हैं. वहीं दोनों घायलों को देवगढ़ हॉस्पिटल पहुंचाया गया.

राजसमंद. जिले के भीम पंचायत समिति की बोरवास ग्राम पंचायत में चुनाव संपन्न करवाकर लौट रही पोलिंग पार्टी की बस मादा की बस्सी के पास हादसाग्रस्त हो गई. इस सड़क हादसे में आरओ की दर्दनाक मौत हो गई और दो पुलिस कर्मचारी बुरी तरह घायल हो गए. सूचना मिलते ही दिवेर थाना पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घायलों को देवगढ़ हॉस्पिटल पहुंचाया और मृतक के शव को मोर्चरी में रखवाया.

मतदान करवाकर आ रही बस अनियंत्रित होकर खाई में गिरी

पढ़ें- चुनाव ड्यूटी के दौरान सड़क हादसे में कांस्टेबल की मौत, पुलिस ने दिया गार्ड ऑफ ऑनर

बता दें कि मादा की बस्सी के पास एक ट्रोले के अचानक ब्रेक लगाने से बस अनियंत्रित होकर खाई में उतर गई. जिस वजह से ये हादसा हुआ. हादसे में आरओ वीरवास निवासी व्याख्याता जगदीश चंद्र आमेटा पुत्र मदनलाल आमेटा की मौत हुई है. साथ ही गुर्जर थाना के कांस्टेबल जितेंद्र सिंह पुत्र वागाराम और किशनगढ़ निवासी हेड कांस्टेबल हनुमान पुत्र बंशीलाल घायल हो गए हैं. वहीं दोनों घायलों को देवगढ़ हॉस्पिटल पहुंचाया गया.

Intro:राजसमंद- जिले के भीम पंचायत समिति की बोरवास ग्राम पंचायत में चुनाव सम्पन्न करवाकर गुरुवार शाम को लौट रही पोलिंग पार्टी की बस मादा की बस्सी के पास ट्रोले के अचानक ब्रेक लगाने से अनियंत्रित होकर सड़क से नीचे एक साइड में खाई में उतर गई। जिसमें आरओ की दर्दनाक मौत हो गई और दो पुलिस कर्मचारी घायल हो गए। सूचना मिलते ही दिवेर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर व्यवस्था सम्भालते हुए घायलों को देवगढ़ हॉस्पिटल पहुंचाया और मृतक के शव को मोर्चरी में रखवाया गया।
दिवेर पुलिस के अनुसार गुरुवार शाम को भीम पंचायत समिति की बोरवास ग्राम पंचायत में चुनाव संपन्न करवाकर पोलिंग पार्टी बस राजसमन्द लौट रही थी तभी मादा की बस्सी के पास मोड़ पर आगे चल रहे ट्रोले ने अचानक ब्रेक लगा दी, जिससे बस ट्रोले से टकराते हुए अनियंत्रित होकर सड़क से एक साइड खाई में उतर गई। जिससे बस में बैठे आरओ वीरवास निवासी व्याख्याता जगदीश चंद्र आमेटा (55) पुत्र मदनलाल आमेटा की गर्दन खिड़की के बाहर होने Body:से पेड़ और बस के बीच आकर धड़ से अलग हो गई। धड़ बस के टायर के नीचे आ गया। जिससे उसकी दर्दनाक मौत हो गई। साथ ही दुर्घटना में कांस्टेबल जितेंद्र सिंह पुत्र वागाराम गुर्जर थाना नाथद्वारा निवासी भरतपुर एवं
हनुमान पुत्र बंशीलाल हेडकांस्टेबल किशनगढ़ निवासी खंडवा नागौर घायल हो गए।वहीं घायलों को निजी वाहन से देवगढ़ हॉस्पिटल पहुंचायाConclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.