राजसमंद. देशभर में धूमधाम से रविवार को गणतंत्र दिवस मनाया जाएगा. इसी बीच राजस्थान के राजसमंद जिले में भी 26 जनवरी हर्षोल्लास के साथ मनाई जाएगी.
देशभक्ति से ओतप्रोत सांस्कृतिक कार्यक्रम होंगे. मुख्यालय के बालकृष्ण स्टेडियम में गणतंत्र दिवस का समारोह आयोजित किया जाएगा.
पढ़ें: गणतंत्र दिवस से पहले हुई फाइनल रिहर्सल, 26 जनवरी को संभागीय आयुक्त करेंगे झंडा रोहण
निर्धारित कार्यक्रम के मुताबिक जिलास्तरीय कार्यक्रम में मुख्य अतिथि जिला कलेक्टर अरविंद कुमार पोसवाल रविवार सुबह 9 बजे ध्वजारोहण कर कार्यक्रम की शुरुआत करेंगे. उसके बाद परेड का निरीक्षण, महामहिम राज्यपाल के संदेश का पठन और सामूहिक व्यायाम प्रदर्शन पुलिस NCC जवान स्काउट सहित विभिन्न विद्यालय के बैंड वादन सहित कई सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी जाएगी.
बालकृष्ण स्टेडियम में अतिरिक्त जिला कलेक्टर राकेश कुमार ने तैयारियों का जायजा लिया. उन्होंने परेड और दूसरी गतिविधियों को लेकर जरूरी दिशा-निर्देश भी दिए.
रविवार को गणतंत्र दिवस के अवसर पर राजसमंद जिले के उन प्रतिभागियों को भी सम्मानित किया जाएगा, जिन्होंने अपने क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य किए हैं.
समाज सुधार, शिक्षा और दूसरे क्षेत्र में अपने उत्कृष्ट कार्य से जिले का नाम रोशन करने वालों को जिला कलेक्टर द्वारा सम्मानित किया जाएगा.