नाथद्वारा (राजसमंद). आरसीए अध्यक्ष वैभव गहलोत आज सुबह 11 बजे नाथद्वारा पहुंचे. यहां वे सीधे विधानसभा अध्यक्ष डॉ. सीपी जोशी से मिलने होटल पहुंचे. डॉ. जोशी से शिष्टाचार मुलाकात के बाद वे श्रीनाथजी के दर्शन करने पहुंचे, जहां मंदिर में परंपरानुसार कृष्ण भंडार में सुधाकर शास्त्री द्वारा उनका स्वागत किया गया. इसके बाद स्थानीय न्यू कॉटेज में सेवा दल कांग्रेस के अध्यक्ष किशोर सोनी द्वारा श्रीनाथजी की छवि भेंट कर उनका स्वागत किया.
इस दौरान पालिकाध्यक्ष मनीष राठी, पार्षद दिनेश एम जोशी, गोपेश बागोरा, पीयूष त्रिपाठी और अन्य कार्यकर्ता मौजूद रहे. वैभव गहलोत ने बताया कि श्रीनाथजी के दर्शन कर कोरोना महामारी के जल्द खत्म होने और प्रदेश में खुशहाली की कामना की. उन्होंने बताया कि उदयपुर में भी यूआईटी द्वारा स्टेडियम के लिए जमीन आवंटन का पत्र मिल गया है और जयपुर में भी कार्य प्रगति पर है.
यह भी पढ़ें- अजमेर रेवेन्यू बोर्ड भ्रष्टाचार मामला: दलाल और अधिकारियों के बीच हुई मोबाइल बातचीत की डिटेल को आज से जांचेगी एसीबी
साथ ही जोधपुर स्टेडियम का भी नवीनीकरण होना है. वहीं आईपीएल के सवाल पर उन्होंने बताया कि बीसीसीआई ने इस बार बिना दर्शकों के मैच करवाने का फैसला लिया है. इस बार राजस्थान में मैच नहीं हो पाएंगे, लेकिन जो भी निर्णय लिया गया है, वो लोगों की सुरक्षा की दृष्टि से लिया गया है. उपचुनावों में दौरे के बारे में बताते हुए उन्होंने कहा कि तीनों जगह कांग्रेस के प्रति अच्छा रुझान है और तीनों सीटों पर कांग्रेस के प्रत्याशी की विजय होगी.