नाथद्वारा (राजसमंद). रसराज महोत्सव 2019 राष्ट्रीय हस्तशिल्प मेले का उद्घाटन मंगलवार को जिला कलेक्टर अरविंद कुमार पोसवाल ने किया. यह उद्धाटन मंदिर मंडल मुख्य निष्पादन अधिकारी जितेंद्र ओझा, नाथद्वारा उपखंड अधिकारी अभिषेक गोयल, राजसमंद जिला कांग्रेस अध्यक्ष देवकीनंदन गुर्जर और जनमानस की उपस्थिति में किया.
क्षेत्रिय विधायक और विधानसभा अध्यक्ष डॉ. सी पी जोशी की प्रेरणा और मार्गदर्शन से राजसमंद जिला प्रशासन, ग्रामीण गैर कृषि विकास अभिकरण-रूडा और विश्वास संस्थान, उदयपुर कि तरफ से जिला मार्बल कटर एसोसिएशन, राजसमंद और हिंदुस्तान जिंक लिमिटेड के संयुक्त तत्वाधान में इस मेले का आयोजन किया जा रहा है.
पढ़ेंः राजसमंद में सर्दी के तीखे तेवर, रात का तापमान 4 डिग्री पर पहुंचा
मेले में भारत के अलग-अलग प्रांतों से आए हस्तशिल्प अपने उत्पादों को वाजिब दामों पर उपलब्ध करवाएंगे. इस राष्ट्रीय क्राफ्ट मेले का आयोजन रूडा की तरफ से नाथद्वारा में दूसरी बार किया जा रहा है. पिछली बार यह आयोजन साल 2013 में किया गया था. तब भी मेला काफी सफल रहा था, इसकी सफलता को देखते हुए ही डॉ. सी पी जोशी के मार्गदर्शन में दोबारा इस मेले को लगाए जाने का निर्णय जिला प्रशासन की तरफ से लिया गया. जिसका उद्घाटन मंगलवार को जिला कलेक्टर अरविंद कुमार पोसवाल ने किया.
पढ़ेंः राजसमंद: सैयदना साहब की 76वीं सालगिरह पर बोहरा समाज ने निकाला जुलूस
मेले में बेजोड़ कलाकृतियां रंग-बिरंगे परिधान, बांस और बेंत के बने फर्नीचर, आंध्र के कॉटन सलवार सूट, लखनऊ के चिकन परिधान, तिरुपति का कास्ट कार्य, कांजीवरम की सिल्क साड़ियां, हरियाणा का टेराकोटा और सहारनपुर का फर्नीचर, बनारस की साड़ियां, हस्त छपाई, कुंभ कार्य कला, चमड़े और पत्थर की कलात्मक वस्तुएं और स्थानीय मोलेला की टेराकोटा आर्ट, मीनाकारी, पिछवाई कला आदि की स्टाल लगाई गई हैं.
पढ़ेंः BJP का हल्लाबोल, राजसमंद में किरण माहेश्वरी के नेतृत्व में सरकार के खिलाफ प्रदर्शन
इस मेले की सबसे खास बात यह है कि यहां देश के विभिन्न कोनों से आए हस्तशिल्प कलाकार अपने उत्पाद सीधे ग्राहकों को बेच सकेंगे. इस छह दिवसीय मेले में प्रतिदिन सांस्कृतिक प्रोग्राम भी आयोजित किए जाएंगे, जिनमें विशेष रूप से 18 तारीख को फूलों की होली, 19 तारीख को हरियाणा के लोक नृत्य विशेष आकर्षण के रूप में रहेंगे. वहीं, मेले के समापन समारोह में राज्यपाल शिरकत करेंगे.