ETV Bharat / state

राजसमंद : द्वारिकाधीश मंदिर में रसिया गान ने बांधा समां

जिले के गोवर्धन चौक में स्थित श्री द्वारिकाधीश मंदिर के गोवर्धन में रसिया गान और मयूर राज का आयोजन किया गया.

author img

By

Published : Mar 25, 2019, 2:51 PM IST

श्री द्वारिकाधीश मंदिर में हुआ रसिया गान

राजसमंद. जिले के गोवर्धन चौक में स्थित श्री द्वारिकाधीश मंदिर के गोवर्धन में रसिया गान और मयूर राज का आयोजन किया गया. यह आयोजन मथुरा से आए रसिया मंडली की ओर से किया जा रहा है. जिसमें भारी संख्या में वैष्णव जन भी मौजूद रहे.

श्री द्वारिकाधीश मंदिर में हुआ रसिया गान

जिन्होंने मथुरा से आए रसिया मंडली ने पूरे मंदिर परिसर में जैसे श्री कृष्ण की भजनों के साथ पूरे वातावरण को भक्ति में कर दिया और प्रभु श्री द्वारिकाधीश के मंदिर में रंग पंचमी के अवसर पर भारी संख्या में वैष्णव ने भगवान द्वारिकाधीश जी के दर्शन किए.आपको बता दें कि रंग पंचमी के अवसर पर ठाकुर जी को सोने के बंगले में विराजित किया गया.वहीं मंदिर मंडल से मिली जानकारी के अनुसार मंदिर के गोवर्धन चौक में कवि सम्मेलन का आयोजन भी किया गया है.

राजसमंद. जिले के गोवर्धन चौक में स्थित श्री द्वारिकाधीश मंदिर के गोवर्धन में रसिया गान और मयूर राज का आयोजन किया गया. यह आयोजन मथुरा से आए रसिया मंडली की ओर से किया जा रहा है. जिसमें भारी संख्या में वैष्णव जन भी मौजूद रहे.

श्री द्वारिकाधीश मंदिर में हुआ रसिया गान

जिन्होंने मथुरा से आए रसिया मंडली ने पूरे मंदिर परिसर में जैसे श्री कृष्ण की भजनों के साथ पूरे वातावरण को भक्ति में कर दिया और प्रभु श्री द्वारिकाधीश के मंदिर में रंग पंचमी के अवसर पर भारी संख्या में वैष्णव ने भगवान द्वारिकाधीश जी के दर्शन किए.आपको बता दें कि रंग पंचमी के अवसर पर ठाकुर जी को सोने के बंगले में विराजित किया गया.वहीं मंदिर मंडल से मिली जानकारी के अनुसार मंदिर के गोवर्धन चौक में कवि सम्मेलन का आयोजन भी किया गया है.

Intro:पुष्टिमार्ग के तृतीय पीठ के श्री द्वारिकाधीश मंदिर के गोवर्धन चौक में मथुरा से आए रसिया मंडली द्वारा रसिया गान तथा मयूर राज़ का आयोजन हुआ जिसमें भारी संख्या में वैष्णव जन भी मौजूद रहे जिन्होंने मथुरा से आए रसिया मंडली ने पूरे मंदिर परिसर में जैसे श्री कृष्ण की भजनों के साथ पूरे वातावरण को भक्ति में कर दिया और प्रभु श्री द्वारिकाधीश के मंदिर में रंग पंचमी के अवसर पर भारी संख्या में वैष्णव जनों ने


Body:भगवान द्वारिकाधीश जी के दर्शन किए आपको बता दें कि आज रंग पंचमी के अवसर पर ठाकुर जी को सोने के बंगले में विराजित किया गया वहीं मंदिर मंडल से मिली जानकारी के अनुसार श्री द्वारिकाधीश मंदिर के पीठाधीश्वर गोस्वामी बृजेश कुमार महाराज के पौत्र तथा युवराज डॉ वागीश कुमार के पुत्र वेदांत कुमार गोस्वामी की सगाई दस्तूर आज रंग पंचमी के दिन वह जिसमें ठाकुर जी के सम्मुख पारिवारिक कार्यक्रम में युवराज वेदांत कुमार तथा बहुजी को मुंबई निवासी है


Conclusion:वहीं उनको साड़ी उड़ाने का कार्यक्रम हुआ आपको बता दें कि मंगलवार शाम को मंदिर के गोवर्धन चौक में कवि सम्मेलन का आयोजन भी किया गया है
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.