राजसमंद. आमेट और नाथद्वारा नगर पालिका के लिए चुनाव मतदान सुबह 7 बजे से ही जारी हो गया. धीरे-धीरे मतदाता मतदान केंद्रों पर अपने मत का प्रयोग करने के लिए पहुंच रहे हैं. ऐसे में नाथद्वारा में सुबह 9 बजकर 30 मिनट तक 23 प्रतिशत मतदान हुआ. वहीं आमेट में 25 प्रतिशत मतदान हुआ.
लोकतंत्र के इस महापर्व में अपने वोट की आहुति देने के लिए बुजुर्ग महिलाएं भी मतदान केंद्रों पर मतदान के लिए पहुंच रही हैं. आमेट नगर पालिका क्षेत्र में 25 वार्डों के लिए मतदान केंद्रों पर मतदान जारी है. हालांकि सुबह थोड़ी सर्दी होने के चलते मतदाता धीरे-धीरे मतदान केंद्र पर पहुंच रहे हैं.
पढ़ेंः राज्य में 49 नगरीय निकाय चुनाव की तैयारी पूरी, मतदान आज
वहीं नाथद्वारा नगर पालिका क्षेत्र में 40 वार्डों के लिए सुबह 7 बजे से मतदान जारी है. सुरक्षा व्यवस्था को लेकर भी केंद्रों पर सुरक्षा बल तैनात किए गए हैं. जहां स्काउट गाइड की टीमों भी मतदान केंद्र पर लगाई गई है. वहीं नाथद्वारा नगर पालिका में 101 प्रत्याशियों का मतदाता भाग्य का फैसला तय कर रहे हैं. आमेट नगर पालिका में 56 प्रत्याशियों मैदान में है.