राजसमंद. जिले के केलवाड़ा में जननी सुरक्षा योजना में लाखों की हेराफेरी के आरोप में पुलिस ने गुरुवार को 12 आशा सहयोगिनी को किया गिरफ्तार है. इन आशा सहयोगिनियों के खिलाफ 10 साल पहले मामला दर्ज कराया गया था.
केलवाड़ा थाना प्रभारी शैतान सिंह नाथावत ने बताया कि चिकित्सा विभाग में जननी सुरक्षा योजना के रिकॉर्ड में हेराफेरी कर लाखों रुपए का गबन करने लेकर केलवाड़ा थाने में 2010 में एक प्रकरण दर्ज हुआ था. इस केस में गत सितंबर में सभी आरोपियों की जिला एवं सेशन न्यायालय से जमानत याचिका खारिज हो गई थी. उसके बाद केलवाड़ा पुलिस ने 12 आशा सहयोगिनी को गिरफ्तार किया है.
ये भी पढ़ेंः Special : गहलोत सरकार ने पटाखा बिक्री पर लगाई रोक, व्यवसायियों पर मंडरा रहा ये बड़ा संकट
इन आशा सहयोगिनियों ने करीब 30 लाख रुपए का गबन किया था. आरोपियों ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र केलवाड़ा में संचालित जननी सुरक्षा योजना के अंतर्गत घरेलू प्रसव को चिकित्सालय में दर्शाकर, फर्जी नाम और फर्जी पते दर्ज कर राशि उठाकर, एक ही प्रसव को दो अलग-अलग चिकित्सालय में बताकर और रिकॉर्ड में हेराफेरी कर ये गबन किया था. जिसको लेकर तत्कालीन खंड मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने 26 फरवरी 2010 को थाना केलवाड़ा में डॉक्टर सुधीर शर्मा सहित आशा सहयोगिनी के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई थी.