राजसमंद. सांसद और पूर्व राजकुमारी दीया कुमारी ने प्रदेशवासियों को दिवाली की शुभकामनाएं दी. सांसद दीया कुमारी ने कहा कि आज जरूरत है कि सभी को प्लास्टिक के उपयोग को बंद करें और पर्यावरण संरक्षण में अपना योगदान दें. उन्होंने कहा कि हमारी भावी पीढ़ी को यही एक अच्छी देन होगी.
सांसद दीया कुमार ने कहा कि इस दीपावली अगर हम कुछ करना चाहते है तो प्लास्टिक के उपयोग को बंद करना चाहिए, ताकि हम पर्यावरण को बढ़ा सके. यही हमारी सही भागीदारी होगी. उन्होंने कहा कि इस दिवाली पर अगर हम अपने नेक्स्ट जनरेशन के लिए कुछ कर सकते हैं तो यही करें कि, प्लास्टिक का यूज ना करें और पर्यावरण संरक्षण में योगदान दें. हमारी भावी पीढ़ी के लिए यही एक अच्छी दिवाली का तोहफा होगा. दीया कुमारी ने प्रदेशवासियों को दिवाली की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि प्रदेश वासियों के लिए दिवाली खुशियां भरी आए.
पढ़ेंः राजसमंद: रंग-बिरंगी रोशनी से जगमगाया प्रभु द्वारकाधीश मंदिर
खासतौर से उन्होंने अपने लोकसभा क्षेत्र राजसमंद के लोगों को दिवाली की विशेष शुभकामनाएं दी साथ ही उन्होंने कहा कि स्वच्छता पर्यावरण को संरक्षण देना यह हमारी प्राथमिकता होनी चाहिए और इस दिवाली हम सभी को मिलकर यह प्राण लेते हुए आगे बढ़ना चाहिए कि हम स्वच्छता को बढ़ावा देंगे पानी का संरक्षण करेंगे और पर्यावरण को बढ़ाएंगे.