राजसमंद. युवाओं को राष्ट्रीय स्तर के खेल स्टेडियम उपलब्ध करवाने की मांग को लेकर केन्द्रीय खेल राज्यमंत्री किरण रिजिजू से मुलाकात करते हुए सांसद दीया कुमारी ने कहा कि राजसमंद जिला मुख्यालय है, लेकिन राष्ट्रीय स्तर का खेल स्टेडियम नहीं होने की वजह खेल प्रतिभाओं को निराशा का सामना करना पड़ता है. राजसमंद में राष्ट्रीय स्तर के खिलाड़ियों की कमी नहीं है, लेकिन सुविधाओं के अभाव में आगे नहीं आ पाते हैं.
मुलाकात के दौरान सांसद दीया कुमारी ने राजसमंद के खेल मैदानों की कमी का दर्द बयां करते हुए कहा कि हाल ही में सेना भर्ती हेतु राजसमंद जिला मुख्यालय का चयन किया गया था, परन्तु उपयुक्त स्टेडियम के अभाव में भर्ती को अन्य जिला मुख्यालय पर करवाया जाना पड़ा. रहा है. राजसमंद में खेलों के प्रति काफी रूझान है.
मीडिया संयोजक मधुप्रकाश लड्ढा ने बताया कि लोकसभा सत्र के दौरान सांसद दीयाकुमारी ने खेल राज्यमंत्री किरण किरण रिजिजू से भेंट के दौरान कहा कि राजसमंद के रेलमगरा में स्थित गांव काबरा की होनहार बेटी भावना जाट ने देश का नाम रोशन करते हुए रांची में नेशनल चैम्पियनशिप में 20 किमी पैदल चाल में स्वर्ण पदक जीतकर राष्ट्रीय रिकार्ड बनाते हुए टोक्यों में होने ओलम्पिक 2020 में स्थान बनाया है. वहीं, सोनल सुखवाल ने भी राष्ट्रीय पदक प्राप्त किया है. राजसमंद में खेल स्टेडियम नहीं होने के कारण इन्हें और अन्य खिलाड़ियों को जयपुर या अन्य स्थान जो दूरी पर स्थित है. वहां प्रैक्टिस के लिए जाना पड़ता है जो कई बार संभव नहीं हो पाता और खेल प्रतिभा कुंठित हो जाती हैं.
पढ़ें- अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस ः प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन, छात्राएं हुईं सम्मानित
खेलो इंडिया के तहत खेल प्रतिभाओं को सुविधाएं उपलब्ध जैसा कि केन्द्र सरकार की ओर से कराई जा रही है, उसके तहत राजसमंद में जिला खेल स्टेडियम मय हॉल ऑडोटोरियम बनवाने संबंधी कार्रवाई तुरन्त करनी चाहिए, ताकि यहां बड़ी खेल प्रतियोगिताएं और रोजगार शिविरों का आयोजन किया जा सके. खेल राज्यमंत्री किरण रिजूजू ने सांसद दीया कुमारी को खेल मैदान के सम्बंध में जल्दी ही अच्छे निर्णय लिए जाने को लेकर आश्वस्त किया.