राजसमंद. सांसद दीया कुमारी ने गुरुवार को कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित जिला परिषद की जिला विकास समन्वय और निगरानी समिति दिशा की बैठक ली. जिसमें सांसद दीया कुमारी ने अधिकारियों को बैठक में संबोधित करते हुए विभागीय अधिकारियों को निर्देश दिया कि वह केंद्र सरकार द्वारा संचालित जन कल्याणकारी योजनाओं को प्रभावी तरीके से क्रियान्वयन करें.
वहीं, सांसद दिया कुमारी ने कई विभागों के अधिकारियों से संतुष्टि पूर्ण रिपोर्ट नहीं देने को लेकर असंतोष भी जताया और कहा कि बैठक सिर्फ खानापूर्ति के लिए नहीं बुलाई गई है. हम लोगों को आगे भी इसकी रिपोर्ट देनी पड़ती है. इसलिए आप तथ्यात्मक रिपोर्ट दें. दीया कुमारी ने सार्वजनिक निर्माण विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिया कि वह बारिश से टूट चुकी सड़कों के मरम्मत के प्रस्ताव क्षेत्र में जाकर तैयार करें, ना कि अपने चेंबर में.
उन्होंने मजदूरों की बकाया वेतन को लेकर अधिकारियों को फटकार लगाई और कहा कि मजदूरों के बकाया वेतन का शीघ्र भुगतान करें. वहीं विधायक किरण माहेश्वरी ने भी बैठक में सार्वजनिक निर्माण विभाग के अधिकारियों को तल्ख लहजे में कहा कि जो कार्य प्रगति रथ पर है, या जिनकी वित्तीय स्वीकृति जारी हो चुकी है. उन्हें शीघ्र पूरा करवाएं.
पढ़े: अजमेर आदर्श नगर थाना क्षेत्र स्थित सूने मकान में साढ़े चार लाख का माल चोरी
वहीं कुंभलगढ़ विधायक सुरेंद्र सिंह राठौड़ भी इस बैठक में मौजूद रहे. जिन्होंने शिक्षा बिजली से संबंधित समस्याओं को दूर करने के निर्देश संबंधित अधिकारी को दिए. वहीं बैठक में जिला कलेक्टर अरविंद कुमार पोसवाल, मुख्य कार्यकारी अधिकारी निमिषा गुप्ता भी मौजूद थे.