राजसमंद. सांसद दीया कुमारी ने केंद्रीय मानव संसाधन मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक से सोमवार को लोकसभा में मुलाकात करते हुए राजसमंद संसदीय क्षेत्र में शिक्षा के पिछड़ा को लेकर बातचीत की. इस दौरान सांसद कुमारी ने मंत्री पोखरियाल से कहा कि शिक्षा के पिछड़ेपन के कारण मेघावी छात्र-छात्राओं को भुगतना पड़ता है.
इस दौरान सांसद कुमारी ने जिला मुख्यालय पर केंद्रीय विद्यालय और राजसमंद लोकसभा क्षेत्र में एक केंद्रीय विश्वविद्यालय खोलने के लिए मंत्री रोखरियाल से आग्रह किया. सांसद कुमारी ने कहा कि राजसमंद को जिला बने दो दशक से ज्यादा बीत गए, पर आज भी राजसमंद जिला मुख्यालय एक केंद्रीय विद्यालय और एक केंद्रीय विश्वविद्यालय को तरस रहा है.
सांसद दीया कुमारी ने कहा कि राजसमंद संसदीय क्षेत्र 4 जिलों की 8 विधानसभा में फैला हुआ है, लेकिन देवगढ़ और ब्यावर में ही केंद्रीय विद्यालय हैं. राजसमंद जिला मुख्यालय होने के बाद भी यहां केंद्रीय विद्यालय नहीं है. जिसका खामियाजा यहां के विद्यार्थियों को उठाना पड़ रहा है. सांसद ने विद्यार्थियों के बेहतर भविष्य की चिंता व्यक्त करते हुए कहा कि शिक्षा के क्षेत्र में रूचि रखने वाले विद्यार्थियों को बेहतर शिक्षा उपलब्ध करवाना हमारा नैतिक दायित्व है. इसे पूरा किया जाना चाहिए.
यह भी पढ़ें- प्रदेश का विकास छोड़कर दूसरे राज्यों का सियासी गणित बिठाने में जुटे हैं मुख्यमंत्री: किरण माहेश्वरी
बता दें कि राजसमंद जिला मुख्यालय होने के बाद भी यहां पर केंद्रीय विद्यालय नहीं है. राजसमंद से ब्यावर के केंद्रीय विद्यालय की दूरी लगभग 200 किलोमीटर है. वहीं देवगढ़ की दूरी लगभग 80 किलोमीटर है. ऐसे में जिला मुख्यालय और उसके आस-पास रहने वाले सैनिक परिवार और आमजन, जो अपने बच्चों को केंद्रीय विद्यालय में अध्ययन करवाना चाहते हैं, लेकिन दूरी होने और सीटें कम होने के कारण प्रवेश नहीं दिलवा पा रहे हैं. वहीं संसदीय क्षेत्र के मीडिया संयोजक मधु प्रकाश लड्ढा ने बताया कि राजसमंद बड़ा मार्बल और खनिज औद्योगिक क्षेत्र है. यहां बड़ी संख्या में खनिज का कार्य चल रहा है.
यह भी पढ़ें- राजसमंद पहुंचे अशोक गहलोत, 2 करोड़ की लागत से बनी गौशाला का किया लोकार्पण
संसद सत्र के दौरान हुई मुलाकात में केंद्रीय मंत्री रमेश पोखरियाल ने कहा कि क्षेत्रवासियों की मांग और बच्चों गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्राप्ति को ध्यान में रखते हुए राजसमंद जिला मुख्यालय पर केंद्रीय विद्यालय खोले जाने के संबंध में जल्दी ही आवश्यक कार्रवाई की जाएगी.