राजसमंद. जिले में श्री द्वारिकाधीश मंदिर में बुधवार रात को 9:00 बजे होलिका दहन किया गया. हजारों की संख्या में पहुंचे लोगों ने होली दहन के समय प्रहलाद भगत के जयकारों के साथ ही श्री द्वारकाधीश के नारों से माहौल गुंजायमान हो गया.
वहीं, वल्लभ संप्रदाय की प्रधान पीठ नाथद्वारा में होली गुरुवार को सूर्योदय के पूर्व मुहूर्त में जलेगी. इसी दिन डोला उत्सव मनाया जाएगा. भगवान श्रीनाथजी के हवेली में चार राजभोग के दर्शन होंगे. शाम को बादशाह की गली से बादशाह की सवारी निकाली जाएगी.
बता दें, नाथद्वारा में श्री बाबा जी के यहां हजारों की संख्या में श्रद्धालु देशभर से पहुंचते हैं, जो भगवान श्रीनाथजी के दर्शन करने के बाद होली के रंग में रंग जाते हैं. वहीं, गुरुवार द्वारिकाधीश मंदिर में भी भारी संख्या में श्रद्धालु भगवान श्री द्वारिकाधीश के नगरी में पहुंच कर प्रभु के दर्शन करके होली खेलेंगे.