राजसमंद. पंजाब के गवर्नर वीपी सिंह सोमवार को एक दिवसीय दौरे पर जिले में आएंगे, यहां वो नाथद्वारा स्थित पुष्टिमार्गीय वल्लभ संप्रदाय की प्रधान पीठ श्रीनाथजी के दर्शन करेंगे.
जानकारी के अनुसार गवर्नर ऑफ पंजाब एंड एडमिनिस्ट्रेट और यू.टी चंडीगढ़ वीपी सिंह बदनोर उदयपुर एयरपोर्ट से सड़क मार्ग द्वारा 11 बजे नाथद्वारा आएंगे. यहां से प्रातः 11 बजे भगवान श्रीनाथजी के मंगला आरती के दर्शन करेंगे. जहां से वे फिर दोपहर 2 बजे उदयपुर के लिए प्रस्थान कर जाएंगे. वहीं प्रशासन द्वारा राज्यपाल के आगमन को लेकर सभी तैयारियां पूरी कर ली गई है.
पढ़ेंः गहलोत ने की राज्यपाल कलराज मिश्र से मुलाकात, कई मुद्दों पर हुई चर्चा
वहीं मंदिर मंडल प्रशासन द्वारा राज्यपाल वीपी सिंह को दुपट्टा और श्रीफल देकर उनका समाधान करवाया जाएगा. बकता दें कि राज्यपाल वीपी सिंह की भगवान श्रीनाथजी के प्रति गहरी आस्था है.