राजसमंद. पुष्टिमार्गीय वल्लभ संप्रदाय की तृतीय पीठ श्री द्वारकाधीश मंदिर में बुधवार को दिवाली के तहत आयोजित हो रहे मनोरथ क्रम में प्रभु श्री द्वारिकाधीश को कोलकाता वाले कांच के बंगले में विराजित किया गया. इससे पूर्व श्रृंगार में तृतीय पीठाधीश्वर गोस्वामी, श्री बृजेश कुमार महाराज के द्वारा प्रभु द्वारिकाधीश को मस्तक पर पीली जरी की छज्जे दार पाक, पीली जरी का चाकदार वागा, वैसी सुथन श्याम कटी का पटका, माणिक के आभरण, श्याम ठाड़े वस्त्र, माला और फोनदा का श्रृंगार धराया गया.
तत्पश्चात उथापन के दर्शन प्रभु श्री द्वारकाधीश को कोलकाता वाले कांच के बंगले में विराजित किया गया. इनके दर्शन को करने के लिए सैकड़ों की संख्या में श्रद्धालु द्वारकाधीश मंदिर पहुंचे. जिन्हें कोरोना गाइडलाइन के अनुसार दर्शन करवाए गए. मंदिर मंडल के जनसंपर्क अधिकारी विनीत सनाढ्य ने बताया कि प्रभु द्वारिकाधीश मंदिर में इन दिनों विशेष मनोरथ के क्रम जारी है. उन्होंने बताया कि ठाकुर जी के दर्शनों के लिए वैष्णव पहुंच रहे हैं.
पढे़ंः भरतपुरः जमीनी विवाद में दो पक्षों में चली गोलियां...पांच लोग घायल
गौरतलब है कि वैश्विक महामारी कोरोना वायरस के कारण तृतीय पीठाधीश्वर गोस्वामी बृजेश कुमार महाराज की आज्ञा के अनुसार इस बार 13 नवंबर से 16 नवंबर तक दिवाली के मौके पर प्रभु श्री द्वारकाधीश के दर्शन आम श्रद्धालुओं को नहीं होंगे हालांकि इस दरमियान दीपा उत्सव के सारे आयोजन ठाट बाट से निभाई जाएंगे.