राजसमंद. जिले की पुलिस लाइन में तैनात हेड कांस्टेबल रामेश्वर लाल मीणा के खिलाफ एक महिला ने मामला दर्ज करवाया है. गौरतलब है की महिला ने प्रकरण दर्ज कराते हुए कहा था कि मीणा ने सोशल मीडिया पर उनके खिलाफ अभद्र शब्द के साथ टिप्पणी की जिसको लेकर पुलिस अधीक्षक ने जांच पूरी होने तक हेड कांस्टेबल को निलंबित कर दिया है.
पढ़ेंः वन विभाग और यूआईटी की संयुक्त कार्रवाई, करोड़ों की जमीन से हटाया कब्जा
वहीं पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार महिला कांग्रेस पदाधिकारी के खिलाफ फेसबुक पर मैसेज में अश्लील फोटो वीडियो भेजने के खिलाफ कांस्टेबल को निलंबित कर दिया गया है. गौरतलब है कि वर्तमान में राजनगर पुलिस द्वारा इस पूरे मामले की जांच की जा रही है. इसी बीच जिला पुलिस द्वारा आरोपी हेड कांस्टेबल को निलंबित कर दिया गया है.