राजसमंद. तीनों केंद्रीय कृषि कानूनों के विरोध में एआईसीसी के निर्देशानुसार प्रदेश कांग्रेस कमेटी 27 फरवरी को चित्तौड़गढ़ जिले के मातृकुंडिया में किसान सम्मेलन का आयोजन करने जा रही है. इस सम्मेलन में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत प्रभारी अजय माकन प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष गोविंद डोटासरा समेत कई मंत्री विधायक और कांग्रेसी कार्यकर्ता शिरकत करेंगे. इस सम्मेलन की तैयारियों को लेकर सोमवार को राजसमंद जिला कांग्रेस कमेटी की एक बैठक निजी होटल में आयोजित की गई.
इस बैठक में सम्मेलन में कार्यकर्ताओं को ले जाने और अन्य व्यवस्थाओं पर चर्चा की गई. इस बैठक में कार्यकर्ताओं को लाने और ले जाने की जिम्मेदारी आला नेताओं को सौंपी गई. राजसमंद जिला कांग्रेस के वरिष्ठ नेता देवकीनंदन गुर्जर ने बताया की तीनों केंद्रीय कृषि कानूनों का विरोध में मातृकुंडिया में आयोजित होने वाले किसान सम्मेलन में राजसमंद जिले के करीब 25 हजार कार्यकर्ता शिरकत करेंगे. इसकी तैयारियों को लेकर आज चर्चा की गई, साथ ही वरिष्ठ नेताओं को कार्यकर्ताओं को लाने ले जाने की जिम्मेदारी सौंपी गई.
पढ़ें- पहली बार अन्य विधायकों के साथ दिखे पायलट गुट के विधायक हेमाराम चौधरी
इस बैठक में राजसमंद जिला कांग्रेस के वरिष्ठ नेता देवकीनंदन गुर्जर, पूर्व विधायक गणेश सिंह परमार, पीसीसी सदस्य हरि सिंह राठौड़, पूर्व जिला प्रमुख नारायण सिंह भाटी समेत कई नेता और कार्यकर्ता मौजूद रहे.