राजसमंद. राजस्थान विधानसभा अध्यक्ष डॉ. सीपी जोशी 26 सितंबर गुरुवार को जिले के नाथद्वारा आएंगे. जारी कार्यक्रमों के अनुसार डॉ. सीपी जोशी गुरुवार को जयपुर से 1 बजकर 30 मिनट पर राजकीय वाहन से प्रस्थान कर शाम 6 बजकर 30 मिनट पर नाथद्वारा पहुंचेंगे. यहां वे स्थानीय कार्यक्रमों में भाग लेंगे. इसके बाद रात 8 बजकर 30 मिनट पर उदयपुर के लिए प्रस्थान करेंगे.
बताया जा रहा है कि इसके बाद 3 दिन 27, 28 और 29 सितंबर को उदयपुर जिले के कार्यक्रमों में भाग लेंगे और 30 सितंबर को सुबह 10 बजे उदयपुर से प्रस्थान कर 11 बजे राजसमंद पहुंचेंगे. यहां वे जिला कलेक्टर के साथ बैठक लेंगे. इसके बाद 1 बजे राजसमंद से प्रस्थान कर कुंडिया तहसील के रेलमगरा में नवसृजित ग्राम सहकारी समिति का उद्घाटन कार्यक्रम और सहकारिता सम्मेलन में मुख्य अतिथि के रुप में भाग लेंगे. इसके बाद 4 बजे राजकीय वाहन से जयपुर के लिए प्रस्थान करेंगे.
यह भी पढ़ें- निकाय चुनाव किस तरह होंगे इसका फैसला कांग्रेस परिवार करेगा : रघु शर्मा
बता दें कि यह जानकारी विधानसभा अध्यक्ष के वरिष्ठ निजी सचिव ने दी है. विधानसभा अध्यक्ष के इस यात्रा के दौरान सुरक्षा व्यवस्था का भी पुख्ता इंतजाम किया जाएगा. साथ ही जिला कलेक्टर अपने जिला में सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लेंगे. विधानसभा अध्यक्ष डॉ. जोशी की यह यात्रा एक नियमित कार्यक्रमों के अनुसार संपन्न होगा. डॉ. जोशी की यह यात्रा राजस्थान के दो जिला राजसमंद और उदयपुर में सम्पन्न होगा.