देवगढ़ (राजसमंद). जिले के राजस्थान ग्राम विकास अधिकारी संघ ब्लॉक भीम के चुनाव शनिवार को पंचायत समिति सभागार में निर्वाचन अधिकारी विक्रमसिंह के सानिध्य में संपन्न हुए. जिसमें अध्यक्ष पद हेतु फतेहसिंह उपाध्यक्ष सोहनलाल सालवी, ब्लॉक संगठन मंत्री मनोहरसिंह, जिला प्रतिनिधि अंकित सेन, ब्लॉक प्रवक्ता धीरसिंह मीणा, महिला उपाध्यक्ष नीतूसिंह, कोषाध्यक्ष संतोषसिंह, ब्लॉक मंत्री योगेश कुमार, संरक्षक देवाराम मुरलीधर पंड्या आदि निर्वाचित हुए.
नवनिर्वाचित पदाधिकारियों को निर्वाचन अधिकारी विक्रमसिंह विजयपुरा ग्राम विकास अधिकारी ने शपथ दिलाई. इस अवसर पर ग्राम विकास अधिकारी महेंद्र कुमार भांवरिया, भगवान सहाय मीणा, लक्ष्मण बसेटिया, मुकेश कुमार, हिंगोलीया रामलाल मीणा, मोहनसिंह तिलोकचंद प्रजापत आदि मौजूद थे. जिले के भीम इंदिरा गांधी ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज संस्थान के सौजन्य से वार्डपंचों का एक दिवसीय आमुखीकरण कार्यशाला का शुभारंभ विकास अधिकारी डॉ. रमेशचंद्र मीणा के मुख्य मुख्य अतिथि एवं बागाना सरपंच विष्णु कुमार मेवाड़ा की अध्यक्षता में राजीव गांधी सेवा केंद्र बागाना पर शुक्रवार को आयोजित हुआ.
कार्यक्रम में पंचायत प्रसार अधिकारी कैलाश प्रजापति पूर्व सरपंच मोहनसिंह रेखा शर्मा आदि विशिष्ट अतिथि थे. पंचायतीराज आमुखीकरण प्रशिक्षण कार्यशाला मे मास्टर ट्रेनर पूर्व सरपंच मोहनसिंह एवं रेखा शर्मा की ओर से जनप्रतिनिधियों के दायित्व एवं अधिकार जन कल्याणकारी योजना का प्रभावी क्रियान्वयन पर विस्तृत चर्चा करते हुए विचार विमर्श किया गया. ग्राम विकास अधिकारी योगेश कुमार ने बताया कि वार्डपंचों की एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यशाला में दिवेर कालागुमान छापली बरजाल बागाना खिमाखेड़ा काछबली पीपलीनगर बगड़ मंडावर लाखागुड़ा ठीकरवास आदि ग्राम पंचायतों के वार्ड पंच की कार्यशाला आयोजित हुई.
पढ़ें: किसान नेता राजेश टिकैत राजस्थान के अलग-अलग हिस्सों में करेंगे किसान महापंचायत
देवगढ़ (राजसमंद). जिले के भीम देवगढ़ सुर्दशन सिंह रावत शनिवार को एक दिवसीय दौरे पर रहे. इस दौरान विधायक ने भीम देवगढ क्षेत्र में 28 विकाश का लोकार्पण व शिलान्यास किया गया. क्षेत्रीय विधायक सुदर्शन सिंह रावत की मुख्य अतिथि में देवगढ़ की स्वादड़ी ग्राम पंचायत के भूण्डवास, चेता दिवेर ग्राम पंचायत के पीपरेलू, घाटा में घर-घर जल योजनाओं तथा दिवेर में घर-घर जल योजना विस्तार का शिलान्यास किया. इन योजनाओं से ऊंची टंकी, कुआं का निर्माण कर पाईप लाईन डालकर ग्राम वासियों को घर-घर पेयजल सप्लाई की जायेगी. जिसका ग्रामीणों को पिछले कई सालों से बेसब्री से इंतजार था.
वर्षों से सपना सजोये बैठे थे. घर-घर जल योजनाओं से लगभग 5000 से अधिक आबादी लाभान्वित होगी. विधायक रावत ने चुनाव जीतने के बाद से क्षेत्र की ज्वलंत समस्या पेयजल का प्राथमिकता से पूरा करने का संकल्प लिया था. पेयजल समस्या का स्थाई समाधान के लिए चंबल परियोजना को भीम देवगढ़ विधानसभा से जोड़ने से पेयजल की समस्या का स्थाई समाधान भी होने जा रहा है, जो कि प्रक्रियाधीन है. इस दौरान विधायक रावत ने स्वादड़ी से भूण्डवास सड़क तथा एनएच 8 से उभाभाटा सड़क का भी लोकार्पण किया. विधायक रावत ने राजकीय प्राथमिक विद्यालय चारड़ा की चारदीवारी का भी लोकार्पण के साथ-साथ स्वादड़ी ग्राम पंचायत के विभिन्न 19 विकास कार्यों का भी लोकार्पण किया. रा.बा.उ.मा.वि. दिवेर में विधायक रावत के प्रयास से उच्च माध्यमिक में क्रमोन्नत होने पर विद्यालय परिवार की ओर से भव्य समारोह आयोजित किया, जिसमें विधायक रावत ने मुख्य अतिथि के रूप में विद्यालय का उद्घाटन किया.
विधायक रावत का जगह-जगह माला एवं साफा पहना कर स्वागत किया गया. विधायक ने अपने संबोधन में कहा कि उनकी प्राथमिकता पेयजल, शिक्षा, सड़क, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सेवाएं हैं. इस दौरान विधायक रावत ने समस्त पंचायत निवासी ग्राम पंचायत कालेसरिया के आमंत्रण पर श्री रामदेव स्टेडियम रूणिचा नगरी बेरनिया मेट्रो सिटी कालेसरिया में स्वाभिमान प्रीमियर लीग की ओर से आयोजित दो दिवसीय क्रिकेट प्रतियोगिता का मुख्य अतिथि के रूप में उद्घाटन कर खिलाड़ियों का हौसला बढ़ाया.