राजसमंद. जिले में लगातार बारिश का दौर जारी है. शुक्रवार को हुई बारिश के बाद जहां खेतों में पानी भरा हुआ है, तो वहीं किसान और उनके परिवार के सदस्य अपनी बची हुई फसलों को काटने में लगे हुए हैं.
सुंदरचा गांव के रहने वाले किसान हरिराम कर्ण का कहना है कि इस बार हुई औसत से अधिक बारिश के कारण पूरी तरह से उनकी फसल खराब हो चुकी है. इस बार तो पशुओं के लिए चारा तक भी नहीं बचा है. उन्होंने यह खेत किसी दूसरे व्यक्ति से लिया है और उस व्यक्ति को तो उतना ही पैसा देना है, जितने की उनसे भागीदारी हुई है.
यह भी पढ़ें : वसूली के मामले में 'सलमान' गिरफ्तार, नशे और हथियार के धंधे में भी था शामिल
किसानों का कहना है कि मक्के की फसल को पानी ने पूरी तरह से बर्बाद कर दिया. उनका कहना है कि प्रकृति के प्रकोप से तो बचा नहीं जा सकता लेकिन सरकार को हम किसानों की ओर ध्यान देना चाहिए और हमें सहायता मुहैया करानी चाहिए. वहीं, कुछ किसानों का कहना है कि उनकी रोजी-रोटी फसल से ही चलती है.
आपको बता दें कि शुक्रवार को हुई करीब डेढ़ इंच बारिश ने किसानों की बची हुई फसल को भी अपने आगोश में ले लिया, जिससे उनकी फसल पूरी तरह से बर्बाद हो गई है.