राजसमंद. जिला मुख्यालय के राजनगर कांकरोली मुख्य सड़क मार्ग पर पाइप लाइन डालने का काम धीमी गति से चलने के कारण सबसे व्यस्त मार्ग पर आवागमन बाधित हो रहा है. वहीं दूसरी ओर धूल के उड़ने से सड़क मार्ग पर व्यापारी भी परेशान हो रहे हैं.
दरअसल राजनगर कांकरोली सड़क मार्ग पर पाइप लाइन डालने का काम शुरू किया गया लेकिन पिछले 4 सप्ताह से जारी इस कार्य से अब स्थानीय लोग परेशान होने लगे है क्योंकि यह कार्य कछुए की चाल से पूरा किय जा रहा है. सड़क मार्ग पर पाइप लाइन डालने का काम धीमी गति से चलने के कारण जहां एक तरफ आम राहगीरों को राजनगर कांकरोली सड़क मार्ग से बंद होने से परेशानी हो रही है तो वहीं इससे वहां मौजूद व्यापारियों का धंधा भी ठप हो रहा है.
राजनगर व्यापारी अनिल का कहना है काम में धीमी गति होने के कारण इससे व्यापार प्रभावित हो रहा है और बारिश होने के बाद यहां कीचड़ ही कीचड़ हो जाता है. वहीं मंजू देवी का कहना है कि काकरोली राजनगर सड़क मार्ग बंद होने से बच्चों को स्कूल छोड़ने और ले जाने में भारी परेशानी हो रही है.
देखना होगा कि नगर परिषद प्रशासन पाइपलाइन काम कब तेज गति से कर पाता है लेकिन एक तरफ तो राजसमंद के आम लोग समेत व्यापारी भी इस समस्या से परेशान नजर आ रहे हैं. वहीं व्यापारियों की दुकान में दिन भर धूल मिट्टी का अंबार जमा रहता है.