राजसमंद. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कोरोना वायरस पर देशवासियों को एक वीडियो संदेश के माध्यम से अपील 5 अप्रैल रविवार को सभी भारतवासी कोरोना वायरस के संकट का अंधकार से चुनौती देने के लिए कहा है. जिसके लिए उन्होंने अपील की रविवार रात 9 बजे 130 करोड़ देशवासी 9 मिनट के लिए अपने घर की सभी लाइट बंद करके बालकनी या दरवाजे में खड़े होकर दीपक मोमबत्ती टोर्च या अपने फोन फ्लैशलाइट जलाएं.
इस अपील के बाद देशवासियों में काफी उत्साह और उमंग दिखाई दे रही है. ईटीवी भारत की टीम भी रविवार को शहर भर में कई स्थानों का दौरा करके देखा लोगों में काफी उत्साह नजर आ रहा है. शहर की महिलाएं दीपक साफ करती हुई नजर आई.
पढ़ें- कोरोना से बचाव के लिए आगे आई सासंद दीया कुमारी, 1 करोड़ रुपए देने का किया वादा
वहीं, राशन विक्रेताओं का कहना है कि प्रधानमंत्री मोदी की अपील के बाद से ही लगातार मोमबत्ती और अन्य सामग्रियों की मांग बढ़ी है. राशन विक्रेता हर्षित पालीवाल का कहना है कि लॉकडाउन के तहत प्रशासन के आदेश पर सभी राशन सामग्री होम डिलीवरी की जा रही है. पिछले 2 दिनों से राशन सामग्री में लोगों की मांग बढ़ी है. मोमबत्ती, दीए मांग को देखते हुए और मंगवाई गई है. वहीं, शहर की महिलाएं भी एक दूसरे के साथ मिलकर दीपक साफ करती हुई मोमबत्ती का इंतजाम कर रही है.