ETV Bharat / state

महाराणा प्रताप को राजनीतिक हथियार के रूप में इस्तेमाल नहीं करना चाहिए: खाचरियावास

राजस्थान सरकार के मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास राजसमंद जिले के हल्दीघाटी में चेतक समाधि स्थल पर पुष्पांजलि अर्पित करने पहुंचे. इस दौरान उन्होंने कहा कि महाराणा प्रताप को किसी जाति धर्म से जोड़कर नहीं देखा जा सकता है. साथ ही कहा कि भाजपा हो या कांग्रेस हो, किसी को उन्हें राजनीतिक हथियार के रूप में इस्तेमाल नहीं करना चाहिए.

author img

By

Published : Oct 3, 2020, 11:03 PM IST

Pratap Singh Khachariwas statement, Pratap Singh Khachariwas
महाराणा प्रताप को लेकर प्रताप सिंह खाचरियावास का बयान

राजसमंद. राजस्थान सरकार में परिवहन मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास शनिवार को हल्दीघाटी पहुंचे. इस दौरान उन्होंने चेतक समाधि स्थल पर पुष्पांजलि अर्पित की. खाचरियावास ने बताया कि प्रताप की भूमि पर आकर उन्हें काफी हर्षोल्लास महसूस हो रहा है. यहां एक नई ऊर्जा और शक्ति का संचार हो रहा है.

महाराणा प्रताप को लेकर प्रताप सिंह खाचरियावास का बयान

खाचरियावास ने बताया कि महाराणा प्रताप सभी के लिए स्मरणीय हैं. उनके नाम को लेकर किसी प्रकार की राजनीति नहीं होनी चाहिए, महाराणा प्रताप और हल्दीघाटी का युद्ध अपने आप में विस्मरणीय है. पूरी दुनिया महाराणा के शौर्य, प्रताप और बलिदान से प्ररणा लेती है. वहीं उन्होंने हमें सिखाया कि कैसे समाज के सभी वर्गों के साथ सामंजस्य बैठाया जाता है. उनके सेनापतियों में एक झाला मानसिंह थे तो दूसरे वैश्य भामाशाह थे. तीसरे आदिवासी भील राणापुंजा और मुख्य सेनापति एक पठान मुसलमान थे. इस कारण उन्हें किसी धर्म, जाति से जोड़ा नहीं जा सकता.

भाजपा हो या कांग्रेस हो किसी को उन्हें राजनीतिक हथियार के रूप में इस्तेमाल नहीं करना चाहिए, बल्कि उन्हें ज्यादा से ज्यादा लोग पढ़ सकें, जान सकें, ऐसी व्यवस्था करनी चाहिए. सरकार की उपलब्धियां गिनाते हुए कहा कि सरकार ने 501 वादे किए थे, जिसमें से 252 वादे पूरे कर दिए. वहीं 35 प्रतिशत पर कार्य चल रहा है. आने वाले साल में सभी वादे पूरे कर दिए जाएंगे.

पढ़ें- Exclusive: उदयपुर पहुंचे खाचरियावास, बीजेपी पर साधा निशाना तो वहीं कांग्रेस की खेमे बाजी को भी किया स्वीकार

उन्होंने कहा कि ये पहली ऐसी सरकार है, जिसने इस कोरोना काल में जनता के साथ खड़े होकर काम किया है. लोगों को मुफ्त गेहूं के साथ दाल का वितरण किया और कोरोना का पूरा इलाज जिसमें 40 हजार तक के इंजेक्शन भी सरकार मुफ्त उपलब्ध करवा रही है. प्रदेश के डेढ़ करोड़ लोगों को तक सरकार ने सीधे सहायता पहुंचाई है.

राजसमंद. राजस्थान सरकार में परिवहन मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास शनिवार को हल्दीघाटी पहुंचे. इस दौरान उन्होंने चेतक समाधि स्थल पर पुष्पांजलि अर्पित की. खाचरियावास ने बताया कि प्रताप की भूमि पर आकर उन्हें काफी हर्षोल्लास महसूस हो रहा है. यहां एक नई ऊर्जा और शक्ति का संचार हो रहा है.

महाराणा प्रताप को लेकर प्रताप सिंह खाचरियावास का बयान

खाचरियावास ने बताया कि महाराणा प्रताप सभी के लिए स्मरणीय हैं. उनके नाम को लेकर किसी प्रकार की राजनीति नहीं होनी चाहिए, महाराणा प्रताप और हल्दीघाटी का युद्ध अपने आप में विस्मरणीय है. पूरी दुनिया महाराणा के शौर्य, प्रताप और बलिदान से प्ररणा लेती है. वहीं उन्होंने हमें सिखाया कि कैसे समाज के सभी वर्गों के साथ सामंजस्य बैठाया जाता है. उनके सेनापतियों में एक झाला मानसिंह थे तो दूसरे वैश्य भामाशाह थे. तीसरे आदिवासी भील राणापुंजा और मुख्य सेनापति एक पठान मुसलमान थे. इस कारण उन्हें किसी धर्म, जाति से जोड़ा नहीं जा सकता.

भाजपा हो या कांग्रेस हो किसी को उन्हें राजनीतिक हथियार के रूप में इस्तेमाल नहीं करना चाहिए, बल्कि उन्हें ज्यादा से ज्यादा लोग पढ़ सकें, जान सकें, ऐसी व्यवस्था करनी चाहिए. सरकार की उपलब्धियां गिनाते हुए कहा कि सरकार ने 501 वादे किए थे, जिसमें से 252 वादे पूरे कर दिए. वहीं 35 प्रतिशत पर कार्य चल रहा है. आने वाले साल में सभी वादे पूरे कर दिए जाएंगे.

पढ़ें- Exclusive: उदयपुर पहुंचे खाचरियावास, बीजेपी पर साधा निशाना तो वहीं कांग्रेस की खेमे बाजी को भी किया स्वीकार

उन्होंने कहा कि ये पहली ऐसी सरकार है, जिसने इस कोरोना काल में जनता के साथ खड़े होकर काम किया है. लोगों को मुफ्त गेहूं के साथ दाल का वितरण किया और कोरोना का पूरा इलाज जिसमें 40 हजार तक के इंजेक्शन भी सरकार मुफ्त उपलब्ध करवा रही है. प्रदेश के डेढ़ करोड़ लोगों को तक सरकार ने सीधे सहायता पहुंचाई है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.