राजसमंद. कोरोना संक्रमण के मामले देश और प्रदेश में लगातार बढ़ रहे हैं. प्रदेश सरकार ने कोरोना को देखते हुए कई जिलों में धारा 144 लगा दी है. इसके बावजूद कुछ लोगों की लापरवाही कम होने का नाम नहीं ले रही है.
प्रदेश के कई जिलों में कोरोना तेज गति से अपने पांव पसार रहा है. राजसमंद में भी कोरोना के मामले दिनों-दिन बढ़ते ही जा रहे हैं. दूसरी ओर कोरोना गाइडलाइन की पालना नहीं करने वाले लोगों के खिलाफ पुलिस विभाग चालान काट रहा है. पुलिस विभाग ने अब तक 68 लाख रुपए की राशि वसूली है.
पढे़ंः कोटा: दादाबाड़ी CHC में चिकित्सकों का अभाव, पार्षद ने अधीक्षक को दिया ज्ञापन
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राजेश गुप्ता ने बताया कि पुलिस विभाग और ट्रैफिक पुलिस द्वारा लगातार लापरवाह लोगों के खिलाफ कोरोना गाइडलाइन की अवहेलना करने के विरुद्ध चालान बनाए जा रहे हैं. उन्होंने बताया कि अब तक 44 हजार 847 चालान बनाए जा चुके हैं. जिसमें 14 हजार चालान बिना मास्क पहनकर घूमने वाले लोगों के खिलाफ बनाए गए हैं.
इसी के साथ 68 लाख 56 हजार की राशि इन चालकों से वसूली की गई है. उन्होंने कहा कि चालान बनाने से लोगों को कोरोना के प्रति समझ जरूर मिल रही है, लेकिन जब तक व्यक्ति कोरोना के प्रति जिम्मेदारी नहीं निभाएगा, तब तक संक्रमण को रोक पाना मुश्किल है. उन्होंने बताया कि पुलिस विभाग द्वारा लगातार कोरोना की गाइडलाइन की पालना कराने को लेकर कार्य किया जा रहा है.
वहीं ट्रैफिक पुलिस द्वारा बनाए गए चालान के आंकड़ों पर नजर डालें तो अभी तक 1300 चालान बिना मास्क पहने हुए व्यक्तियों के खिलाफ बनाए हैं. वहीं सोशल डिस्टेंसिंग की अवहेलना करने वाले लोगों के खिलाफ 2 हजार से अधिक चालान बनाए गए हैं. ट्रैफिक पुलिस ने चालान के माध्यम से 4 लाख 60 हजार की राशि वसूली है. ट्रैफिक पुलिस अधिकारी सुरेश का कहना है कि शहर में कुछ लोग बिना मास्क पहनकर घूमते हुए नजर आ रहे हैं.
पढे़ंः चूरू: जहरीला चारा खाने से 75 गायों की मौत, 35 से अधिक की हालत गंभीर
कोरोना के आंकड़ों पर नजर डाले तो अब तक 3 हजार 52 से अधिक मामले कोरोना के राजसमंद में सामने आ चुके हैं. 34 से अधिक लोगों की कोरोना की वजह से मृत्यु हो चुकी है. साथ ही कोरोना के नए मामले सामने आ रहे हैं. दूसरी ओर पुलिस विभाग के अब तक 79 पुलिसकर्मी भी कोरोना से संक्रमित हो चुके हैं. राजसमंद पुलिस के कप्तान भुवन भूषण यादव भी इसकी चपेट में आ चुके हैं, लेकिन इसके बावजूद भी पुलिस विभाग सजगता के साथ अपनी जिम्मेदारी का निर्वहन कर रहा है.