देवगढ़ (राजसमंद). जिले की दिवेर पुलिस ने विशेष अभियान के दौरान 7 साल पुराने स्थाई वारण्टी को किया गिरफ्तार किया गया है. दिवेर थाना प्रभारी पारसमल ने बताया कि राजसमंद जिला पुलिस अधीक्षक भवन भूषण यादव के निर्देश दिए गए कि वर्तमान में कोविड -19 की संक्रमण की गम्भीरता के चलते लम्बे समय से फरार चल रहे अपराधी सकुन्त पर आ सकते हैं.
अतिरिक्त जिला पुलिस अधीक्षक राजेश गुप्ता के निर्देशन में वृताधिकारी हेमन्त कुमार के सुपरविजन में टीम का गठन कर वांछित अपराधी की सकुंता पर तलाश शुरू कर उनकी धड़पकड़ के लिए टीम को निर्देशित किया गया. टीम की ओर से 22 अप्रैल को स्थाई वारंटियों की तलाश शुरू की गई.
पढ़ें- बीकानेर: नोखा जेल से फरार 2 कैदी हनुमानगढ़ से गिरफ्तार, अन्य की तलाश जारी
इस दौरान बरजाल से स्वादड़ी रॉड पर 07 वर्ष से फरार चल रहे स्थाई वारण्टी भगवान सिंह दुद सिंह को न्यायालय देवगढ़ के मुकदमा नं. 436/36 धारा 341, 325 भादस में स्थाई वारंट में देवगढ़ से गिरफ्तार किया गया है. जिसे न्यायालय में पेश किया जाएगा.