राजसमंद. दिवेर थाना प्रभारी दिलीप सिंह खंगारोत ने बताया कि राजसमन्द जिला पुलिस अधीक्षक भवन भूषण यादव, अतिरिक्त पुलिसअधीक्षक राजेश गुप्ता के निर्देशन में भीम पुलिस उपाधीक्षक समंदर सिंह के सानिध्य में अवैध मादक पदार्थों की धरपकड़ में एक विशेष अभियान चलाया जा रहा है.
जिसके तहत शुक्रवार शाम को थाने से उक्त टीम मय सरकारी जीप के थाने से रवाना पुलिस ने आमेट तिराया दिवेर पहुंचकर नाकाबन्दी कर आने जाने वाहनों की चेकिंग कर रहे थे. इसी दौरान एक व्यक्ति मोटर साइकिल से कामलीघाट की ओर से आया उक्त व्यवस्था पुलिस की नाकाबंदी देख कर पुन मोटर साइकिल घुमा कर कामलीघाट की तरफ जाने लगा. पुलिस को शंका होने पर थानाधिकारी मय जाप्ता ने घेरा डालकर उसको रोका गया तो मोटर साइकिल सवार व्यक्ति हक्का बक्का हो गया.
पढ़ेंः अजमेर में पुलिस ने पकड़ी 35 लाख रुपए की हरियाणा निर्मित 459 पेटी अवैध शराब, दो गिरफ्तार
पुलिस द्वारा पूछताछ करने पर अपना नाम लालचन्द निवासी भाणा मगरा जिला बाड़मेर होना बताया. जिस पर एसएचओ मय जाप्ता को मोटर साइकिल के पीछे बंधे हुए बैग के बारे में जानकारी मांगने पर संतोषजनक जवाब नहीं दिया गया. पुलिस द्वारा कोई संदिग्ध वस्तु होने पूर्ण अंदेशा होने से मोटरसाइकिल पर बंधे हुए बैग को खोलकर नीचे उतारकर बैग की तलाशी ली गई तो बैग के अन्दर अफीम और डोडा चुरा भरा हुआ होना पाया गया. पुलिस ने इस पूरे मामले के बाद आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.