राजसमंद. राजनगर थाना पुलिस ने शनिवार देर रात को जिला विशेष शाखा की मदद से तीन दुकानों में जुआ खेलते 21 लोगों को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने बताया कि गोमती हाईवे की सर्विस लेन पर स्थित उड़ीसा ट्रांसपोर्ट ऑफिस के पास निजी दुकानों में जुआ चल रहा था.
यहां लंबे समय से राजनगर केलवा और आसपास के इलाकों से जुआरी रोजाना आकर जुआ खेल रहे थे. वहीं पुलिस को मुखबिर की सूचना मिली तो इस पर पुलिस ने तुरंत कार्रवाई की. जिसमें 21 लोगों को जुआ खेलते हुए रंगे हाथों पकड़ा गया.
वहीं राजनगर थाना पुलिस ने दल गठित कर शाम 6 बजे से छापा मारना शुरू किया था. बता दें कि राजनगर में लंबे समय से जुआ का काम धड़ल्ले से जारी है. जिसमें आए दिन जुआरी सट्टा खेलते हुए देखे जाते हैं. लेकिन रविवार देर रात को पुलिस की इस कार्रवाई से जुआरियों में थोड़ा डर फैला हुआ है. राजनगर थाना अधिकारी प्रवीण ने बताया कि जुआ खेलते 21 लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है जिनके पास से 19 हजार मिले हैं.