राजसमंद. कोरोना महामारी को देखते हुए जिला प्रशासन लगातार मुस्तैदी के साथ काम कर रहा है. इस संदर्भ में लगातार बैठकें की जा रही हैं और जनता से अपील की जा रही है कि वे घरों में ही रहे. जिला प्रशासन की ओर से लॉकडाउन की पालना कराने के लिए पुलिस प्रशासन और ट्रैफिक पुलिस भी मुस्तैद नजर आ रही है. गुरुवार को राजसमंद शहर सहित आस-पास के गांव में दूध, मेडिकल और खाद्य सामग्री की प्रतिष्ठान खुले रहे.
वहीं जिले में कोरोना वायरस संक्रमण से आमजन को सुरक्षा प्रदान करने के लिए तथा उसके स्वास्थ्य की रक्षा के मद्देनजर मुख्य कार्यकारी अधिकारी जिला परिषद निमिषा गुप्ता ने एक आदेश जारी किया. जिसमें जिले में 64 होमगार्ड की ड्यूटी लगाई गई.
पढ़ें: हफीज ने बताए दुनिया के पांच बेस्ट बल्लेबाजों के नाम, दो भारतीय भी रहे शामिल
संबंधित विकास अधिकारी पंचायत समिति के निर्देशानुसार भोजन व्यवस्था और सामाजिक सुरक्षा कार्यों के लिए कार्य करेंगे. वहीं नगर परिषद, राजसमंद और आमजन के सहयोग से दिहाड़ी मजदूरों को दो वक्त की रोटी मुहैया करवाई जा रही है. शहर में अनावश्यक रूप से घूमने वाले लोगों पर पुलिस प्रशासन द्वारा कार्रवाई भी की जा रही है.