राजसमंद. कोरोना वायरस महामारी प्रदेश के लगभग जिलों में फैल चुका है, लेकिन यह वायरस अभी तक राजसमंद जिले की सीमा में प्रवेश नहीं कर पाया है. यही कारण है कि राजसमंद में अभी तक कोरोना का एक भी पॉजिटिव मरीज नहीं मिला है.
चिकित्सा विभाग की ओर से शनिवार को 2 सैंपल लिए गए. बता दें कि अब तक राजसमंद में 248 सैंपल लिए जा चुके हैं. जिनमें से 246 सैंपल की रिपोर्ट नेगेटिव आई है, जबकि दो की रिपोर्ट आनी बाकी है. प्रशासन की मुस्तैदी और आम लोगों के सहयोग से पुलिस प्रशासन भी लॉकडाउन की पालना कराने में सफल साबित हो रहा है, लेकिन इसके बावजूद भी शहर में शनिवार को फल सब्जी की दुकानें खुली होने के कारण जिले में लोगों की आवाजाही देखने को मिल रही थी.
पढ़ेंः राजसमंदः जमीनी विवाद में खूनी संघर्ष...घर में घुस कर तलवार से वार, एक घायल
जिसके चलते पुलिस प्रशासन ने सब्जी विक्रेताओं को समझा कर अपने-अपने स्थान और गंतव्य के लिए रवाना किया. साथ ही आम लोगों को भी पुलिस प्रशासन ने अपील की अनावश्यक रूप से बाहर ना निकले. वहीं कुछ वाहन चालकों का पुलिस प्रशासन द्वारा चालान भी काटा गया. जो अनावश्यक रूप से शहर में घूम रहे थे.