राजसमंद. कोरोना वायरस संक्रमण के इस दौर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आह्वान पर रात 9 बजे राजसमंद क्षेत्र में लोगों ने भी दीये जलाए. रात 9 बजते ही जिले में लोगों ने अपने-अपने घरों की लाइट बंद कर दी. इसके बाद लोगों ने छतों और घर के गेट पर दिये और मोमबत्तियां जलाना शुरू कर दिया. दीये जला रहे लोगों ने इसे उम्मीदों का दीप बताया.
इस दौरान भारत माता के जयकारे के साथ भी पूरा शहर गूंज उठा. वहीं, राजसमंद विधायक किरण माहेश्वरी ने भी अपने उदयपुर निवास स्थान पर अपने परिवार सहित दीप जलाए और पूरे विश्व समेत भारत में शांति की कामना की.
पढ़ें: 9 बजते ही दीपक की रोशनी से जगमगा उठा झुंझुनू, एकता का दिया संदेश
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दीये और मोमबत्तियों की जगह मोबाइल के फ्लैश लाइट और टॉर्च जलाने की भी बता कही थी. ऐसे में कई लोगों ने मोबाइल के फ्लैश लाइट और टॉर्च भी जलाए. स्टूडेंट्स ने भी बालकनी और चौखट पर रोशनी की. उन्होंने ईश्वर से जल्द से जल्द इस संकट की घड़ी से विश्व को निजात मिलने के लिए प्रार्थना की है. वहीं, नन्हें बच्चों ने भी दीप जलाकर प्रधानमंत्री की इस अपील का तहे दिल से सम्मान किया.