राजसमंद. प्रभु द्वारकाधीश का पाटोत्सव श्री पुष्टिमार्गीय वल्लभ संप्रदाय की तृतीय पीठ प्रभु द्वारकाधीश मंदिर में रविवार को धूमधाम से मनाया गया. इसके तहत भगवान की प्रतिमा का भव्य शृंगार किया गया. इसके बाद प्रभु द्वारकाधीश को फूलों से बने पालने में विराजित कर झुलाया गया. भगवान के दर्शनों को लेकर बड़ी संख्या में श्रद्धालु श्री द्वारकाधीश मंदिर पहुंचे.
वहीं राज भोग की झांकी में भी प्रभु श्री द्वारकाधीश का पाटोत्सव के तहत विशेष भोग लगाया गया. गौरतलब है कि आज ही के दिन प्रभु श्री द्वारकाधीश सर्वप्रथम गोकुल स्थित प्रभु श्री द्वारिकाधीश मंदिर में विराजित हुए. तब से प्रतिवर्ष प्रभु द्वारकाधीश का पाटोत्सव मनाया जाता है.
इस अवसर पर भगवान के दर्शनों के लिए क्षेत्र सहित देश-प्रदेश के कई हिस्सों से श्रद्धालु यहां पहुंचते हैं. जिससे मंदिर परिसर का माहौल आस्था और भक्ति के रंग में रंगा नजर आता है.