राजसमंद. जिले में मंगलवार को एक बार फिर एक पैंथर अकाल मौत का शिकार हो गया. जिले के आमेट तहसील क्षेत्र में बीती रात अज्ञात वाहन की चपेट में आने से एक पैंथर की मौत हो गई.
राजसमंद जिले के आमेट तहसील क्षेत्र में बीती रात अज्ञात वाहन की टक्कर से पैंथर की मौत हो गई. वन्य जीव प्रेमी बाबूलाल कुमावत आमेट ने बताया कि सोमवार रात आमेट देवगढ़ रोड पर कीकर गांव के पास अज्ञात वाहन की टक्कर से घायल पैंथर रोड पर पड़ा हुआ था. जिस पर फॉरेस्टर हुकम सिंह, गार्ड लच्छीराम के साथ तुरंत मौके पर पहुंचे, जहां पर देखा कि पैंथर रोड पर घायल अवस्था में पड़ा हुआ था, जब उसे इलाज के लिए ले जाया गया तो उसने दम तोड़ दिया. पैंथर के शव को राजसमंद जिले के पीपारड़ा में स्थित वन विभाग की नर्सरी में भेजा. जहां पोस्टमार्टम करने के बाद अंतिम संस्कार किया गया.
पढ़ें- नाबालिग से दुष्कर्म के आरोपी को 20 साल की सजा
वन विभाग के acf विनोद कुमार ने बताया कि आमेट तहसील के कीकर गांव के पास बीती रात अज्ञात वाहन की टक्कर से एक पैंथर शावक ने दम तोड़ दिया. मृतक पैंथर शावक की उम्र करीब 1 साल बताई जा रही है जो मादा थी. साथ ही उसके नाखून बात और चमड़ी सही सलामत मिले ऐसे में उसे शिकार की कोई आशंका नहीं थी. वहीं, मुंह में खून आने पर प्रतीत हो रहा था कि उसकी मौत सड़क हादसे में ही हुई है.