ETV Bharat / state

National Panchayati Raj Day in Mandavar: मंडावर में सरपंच, प्रधान समेत कई सदस्य गौरव रत्न अवार्ड से सम्मानित - program in Rajsamand on Panchayati Raj day

राजसमन्द के मण्डावर में पहली बार राष्ट्रीय पंचायती राज दिवस के (National Panchayati Raj in Mandavar) अवसर पर गौरव रत्न अवार्ड समारोह का आयोजन किया गया. इस दौरान पंचायत समिति के सदस्य, सरपंच, उप-सरपंच एवं प्रधान को मण्डावर गौरव रत्न से सम्मानित किया गया.

Rajasthan hindi News
मंडावर में राष्ट्रीय पंचायती राज दिवस
author img

By

Published : Apr 24, 2022, 8:39 PM IST

राजसमन्द . जिले के भीम उपखण्ड क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम पंचायत (National Panchayati Raj day in Mandavar) मण्डावर में पहली बार राष्ट्रीय पंचायती राज दिवस पर गौरव रत्न अवार्ड समारोह का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में ग्राम पंचायत मण्डावर में बने 8 सरपंच, 8 उप-सरपंच, 87 वार्डपंच, 1 प्रधान, 1 उप-प्रधान, 1 पंचायत समिति के सदस्य सहित पांच पंचायत कार्मिकों को मण्डावर गौरव रत्न अवार्ड से सम्मानित किया गया. कार्यक्रम सरपंच प्यारी कुमारी चौहान की अध्यक्षता में हुआ.

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए विधायक सुदर्शन सिंह रावत ने मण्डावर में विशाल हॉल, पीथड़ा नाड़ी में घाट सहित बाउंड्री के निर्माण की घोषणा की. उन्होंने कहा कि मण्डावर ग्राम पंचायत देश एवं प्रदेश में काफी ज्यादा चर्चित है. ऐसा ऐतिहासिक (National Panchayati Raj day in Mandavar) आयोजन प्रदेश में पहली बार हो रहा है. वहीं सरपंच प्यारी कुमारी चौहान ने कहा कि मण्डावर ग्राम पंचायत आए दिन नए-नए ऐतिहासिक कार्य एवं नवाचार करती रही है. उन्होंने कहा कि मण्डावर में विकास कार्य और जनकल्याणकारी योजनाओं को जन-जन तक बिना भेदभाव और भ्रष्टाचार मुक्त तरीके से सभी तक पहुंचाने का वादा दोहराया गया है.

पढ़ें. National Panchayati Raj Day 2022 : झुंझुनू जिला परिषद राष्ट्रीय स्तर पर सम्मानित, मिला 50 लाख रुपए का नकद सम्मान...

समारोह के मुख्य सूत्रधार और परिकल्पनाकार जसवंत सिंह मण्डावर ने गांव के विकास की परिकल्पनाओं को साकार रूप लेने के बारे में विस्तृत रूप से बताया. उन्होंने 1959 से अब तक कालचक्र पर प्रकाश डाला और भविष्य के मण्डावर की संकल्पना भी प्रस्तुत की. मण्डावर गौरव रत्न से अलंकृत मण्डावर ग्राम पंचायत क्षेत्र में रहे 1959 से अब रहे पूर्व प्रधान मिश्रीमल गुगलिया, पूर्व सरपंच हजारी सिंह सिरोला, मान सिंह पातलावत, धन्ना सिंह रोहिड़ा, अमरचंद जैन, कमला देवी, सिंह सहित 100 वार्डपंचों को मण्डावर गौरव रत्न से अलंकृत किया गया.

मगरा विभूषण व भूषण अलंकरण दियामण्डावर सम्मेलन के अवसर पर रावत राजपूत संदेश के संपादक और राजस्थान रावत राजपूत महासभा के पूर्व अध्यक्ष व संरक्षक भगवान सिंह चौहान को मगरा विभूषण अलंकरण दिया गया. इसी तरह शिक्षाविद, राजस्थान रावत राजपूत महासभा के प्रदेश वरिष्ठ उपाध्यक्ष गिरधारी सिंह बरजाल को मगरा भूषण से अलंक्रित एवं प्रतीक चिन्ह व उपरना ओढ़ाकर सम्मानित किया गया.

राजसमन्द . जिले के भीम उपखण्ड क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम पंचायत (National Panchayati Raj day in Mandavar) मण्डावर में पहली बार राष्ट्रीय पंचायती राज दिवस पर गौरव रत्न अवार्ड समारोह का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में ग्राम पंचायत मण्डावर में बने 8 सरपंच, 8 उप-सरपंच, 87 वार्डपंच, 1 प्रधान, 1 उप-प्रधान, 1 पंचायत समिति के सदस्य सहित पांच पंचायत कार्मिकों को मण्डावर गौरव रत्न अवार्ड से सम्मानित किया गया. कार्यक्रम सरपंच प्यारी कुमारी चौहान की अध्यक्षता में हुआ.

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए विधायक सुदर्शन सिंह रावत ने मण्डावर में विशाल हॉल, पीथड़ा नाड़ी में घाट सहित बाउंड्री के निर्माण की घोषणा की. उन्होंने कहा कि मण्डावर ग्राम पंचायत देश एवं प्रदेश में काफी ज्यादा चर्चित है. ऐसा ऐतिहासिक (National Panchayati Raj day in Mandavar) आयोजन प्रदेश में पहली बार हो रहा है. वहीं सरपंच प्यारी कुमारी चौहान ने कहा कि मण्डावर ग्राम पंचायत आए दिन नए-नए ऐतिहासिक कार्य एवं नवाचार करती रही है. उन्होंने कहा कि मण्डावर में विकास कार्य और जनकल्याणकारी योजनाओं को जन-जन तक बिना भेदभाव और भ्रष्टाचार मुक्त तरीके से सभी तक पहुंचाने का वादा दोहराया गया है.

पढ़ें. National Panchayati Raj Day 2022 : झुंझुनू जिला परिषद राष्ट्रीय स्तर पर सम्मानित, मिला 50 लाख रुपए का नकद सम्मान...

समारोह के मुख्य सूत्रधार और परिकल्पनाकार जसवंत सिंह मण्डावर ने गांव के विकास की परिकल्पनाओं को साकार रूप लेने के बारे में विस्तृत रूप से बताया. उन्होंने 1959 से अब तक कालचक्र पर प्रकाश डाला और भविष्य के मण्डावर की संकल्पना भी प्रस्तुत की. मण्डावर गौरव रत्न से अलंकृत मण्डावर ग्राम पंचायत क्षेत्र में रहे 1959 से अब रहे पूर्व प्रधान मिश्रीमल गुगलिया, पूर्व सरपंच हजारी सिंह सिरोला, मान सिंह पातलावत, धन्ना सिंह रोहिड़ा, अमरचंद जैन, कमला देवी, सिंह सहित 100 वार्डपंचों को मण्डावर गौरव रत्न से अलंकृत किया गया.

मगरा विभूषण व भूषण अलंकरण दियामण्डावर सम्मेलन के अवसर पर रावत राजपूत संदेश के संपादक और राजस्थान रावत राजपूत महासभा के पूर्व अध्यक्ष व संरक्षक भगवान सिंह चौहान को मगरा विभूषण अलंकरण दिया गया. इसी तरह शिक्षाविद, राजस्थान रावत राजपूत महासभा के प्रदेश वरिष्ठ उपाध्यक्ष गिरधारी सिंह बरजाल को मगरा भूषण से अलंक्रित एवं प्रतीक चिन्ह व उपरना ओढ़ाकर सम्मानित किया गया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.