राजसमंद. विश्व वन्यजीव दिवस के मौके पर राजसमंद वन विभाग की रेंज में विभिन्न जागरूकता कार्यक्रम आयोजन किए गए. इस बार आयोजन की थीम रखी गई 'वन एवं जीविकोपार्जन'. इसी कड़ी में राजसमंद वन मंडल के अधीन समस्त क्षेत्रीय कार्यालय वन एवं वन्य जीवों की उपयोगिता और महत्व को लेकर जागरूकता रैलियों का आयोजन किया गया. जिसमें विद्यालयों के छात्रों को विकास के साथ-साथ वन रेंज में रह रहे लोगों को वन्यजीवों के साथ सामंजस्य बिठाकर पृथ्वी की सुरक्षा के बारे में जानकारी दी गई.
कुंभलगढ़ रेंज ईको गाइड के साथ रैली का आयोजन किया गया. वहीं झीलवाड़ा रेंज की तेजों का गुड़ा और रेंज जोजावर, सादड़ी, भीम, देवगढ़, बीजा गुडा, देसूरी रावली, राजसमंद द्वारा विभिन्न आयोजन किए गए.
पढ़ें- चिटफंड घोटाला: KBCL कंपनी में निवेशकों से परेशान एजेंटों ने SP से सुरक्षा और न्याय की लगाई गुहार
इस दौरान वन सुरक्षा समितियों और इको डेवलपमेंट कमेटियों के सदस्यों को स्कूली छात्रों ने दोनों अभ्यारण कुंभलगढ़ एवं टॉडगढ़रावली और प्रादेशिक वन रेंजर में पॉलिथीन कि सफाई की. साथ ही पौधरोपण का कार्य करते हुए विश्व वन्य दिवस मनाया. इस अवसर पर सादड़ी मुख्यालय पर स्कूली विद्यार्थियों को कुंभलगढ़ अभ्यारण का भ्रमण भी कराया और उन्हें प्राकृतिक आवास से रूबरू करवाया गया.