देवगढ़ (राजसमंद). जिले के भीम थाना क्षेत्र में रविवार को नेशनल हाईवे-8 पर दो ट्रकों में आमने-सामने की जोरदार टक्कर हो गई, जिसमें एक चालक की दर्दनाक मौत हो गई. वहीं, कई लोग गम्भीर घायल हो गए. बताया जा रहा है कि टक्कर इतनी भीषण थी कि दो ट्रक पिचक गए. वहीं, घटना के बाद हाइवे पर लंबा जाम लग गया.
पढ़ें: जयपुर: झोटवाड़ा थाना इलाके में बाल श्रम कराने का मामला, कारखाना मालिक गिरफ्तार
भीम थाने के एएसआई बालूराम ने बताया कि बरार गांव के पास दो दिन पहले हुए सड़क हादसे की जगह के नजदीक ही रविवार को एक और बड़ा हादसा हुआ. इसमें दो ट्रकों की आमने सामने भीषण टक्कर हो गई. ग्रामीणों की सूचना पर मौके पर पहुंच और जेसीबी मशीन के जरिए कड़ी मेहनत कर वाहनों के अंदर फंसे चालक और परिचालक को काफी देर बाद बाहर निकला जा सका.
एएसआई बालूराम ने बताया कि जोरदार टक्कर की वजह से दोनों वाहनों के केबिन पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गए. इस कारण चालक और परिचालक बुरी तरह से फंस गए थे. हादसे में एक ट्रक चालक अवधेश कुमार (पुत्र-धर्मपाल, निवासी-मध्यप्रदेश) की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई. मृतक के शव को 108 एम्बुलेंस की सहायता से भीम अस्पताल पहुंचाकर मर्चरी में रखवाया गया है और परिजनों को सूचना दी गई है.
पढ़ें: जयपुर में बढ़ रही वाहन चोरी की वारदातें पुलिस के लिए बड़ा चैलेंज, थाना अधिकारियों को निर्देश जारी
वहीं, हादसे के बाद हाइवे पर 2 घंटे तक जाम लग गया. ऐसे में कई वाहनों को चालीस मील चौराहे से लसानी मार्ग और स्टेट हाइवे-56 से निकलवाया गया. वहीं, क्षेत्र वासियों ने अधूरे पड़े फोरलेन निर्माण कार्य जल्द शुरू करने की मांग की गई है. हाइवे का काम अधूरा होने से प्रतिदिन वाहन चालक हादसे का शिकार हो रहे हैं .