ETV Bharat / state

राजसमंद: NH-8 पर 2 ट्रेलर भिड़े, दो कारें भी आईं चपेट में...एक की मौत-तीन घायल - राजसमंद में 2 ट्रेलर और 2 कारों में टक्कर

राजसमंद के NH-8 पर शुक्रवार को 2 ट्रेलर की टक्कर हो गई. हादसे में दो कार भी ट्रेलर से टकरा गए. भीषण हादसे में एक चालक की मौत हो गई, वहीं तीन लोग घायल हैं.

Rajsamand road accident, Rajsamand news
राजसमंद के NH-8 भीषण सड़क हादसा
author img

By

Published : Dec 25, 2020, 9:40 PM IST

देवगढ (राजसमंद). भीम थाना के NH-8 पर शुक्रवार को एक भीषण सड़क हादसा हो गया. जिसमें आठ बरार गांव के पास दो ट्रेलर की आमने सामने की भिड़ंत हो गई. वहीं दो लग्जरी कार भी चपेट में आ गई. हादसे में एक ट्रेलर चालक की दर्दनाक मौत हो गई. वहीं तीन लोग गंभीर घायल हैं.

राजसमंद के NH-8 पर ट्रेलर की टक्कर

सूचना पर भीम पुलिस मय जाप्ता मौके पर पहुंची और घायलों को भीम अस्पताल पहुंचाया. वहीं हादसा होने से सड़क पर जाम लग गई थी. पुलिस ने वाहनों को साइड कराकर जाम को हटवाया. वहीं ये पूरा हादसा दुकान के बाहर लगे सीसीटीवी में कैद हो गई.

भीम थाने के हेडकांस्टेबल हरि सिंह ने बताया कि मृतक ट्रेलर चालक का शव सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र स्थित मोर्चरी में रखवाया गया है. मृतक चालक निवासी सनोद पुलिस थाना नसीराबाद पुखराज पिता शिवनारायण जाट के नाम से शिनाख्त हुई. वहीं घायल प्रवीण सिंह पिता भंवर सिंह विनोद पुत्र नेनु सिंह निवासी आमनेर कालाडेर को हाय सेंटर पर रेफर किया गया है.

Rajsamand road accident, Rajsamand news
राजसमंद के NH-8 भीषण सड़क हादसा

यह भी पढ़ें. नागौर: खींवसर में शराब ठेके के बाहर ऑटो चालक की पत्थर से पीटकर हत्या

बताया जा रहा है कि बरार चौराहे पर सामने से आ रहे ट्रक का टायर फटने से ट्रेलर को टक्कर मार दी. इस दौरान पीछे से आ रही एक कार ट्रेलर में जा घुसी और सामने से आ रही एक कार भी टकरा गई. दो क्रेनो की सहायता से क्षतिग्रस्त वाहनों को एक तरफ हटवा कर करीब 2 घंटे बाद यातायात सुचारू हुआ. दोनों कारों में सवार परिवार के सदस्यों को भी हल्की चोट आई है.

देवगढ (राजसमंद). भीम थाना के NH-8 पर शुक्रवार को एक भीषण सड़क हादसा हो गया. जिसमें आठ बरार गांव के पास दो ट्रेलर की आमने सामने की भिड़ंत हो गई. वहीं दो लग्जरी कार भी चपेट में आ गई. हादसे में एक ट्रेलर चालक की दर्दनाक मौत हो गई. वहीं तीन लोग गंभीर घायल हैं.

राजसमंद के NH-8 पर ट्रेलर की टक्कर

सूचना पर भीम पुलिस मय जाप्ता मौके पर पहुंची और घायलों को भीम अस्पताल पहुंचाया. वहीं हादसा होने से सड़क पर जाम लग गई थी. पुलिस ने वाहनों को साइड कराकर जाम को हटवाया. वहीं ये पूरा हादसा दुकान के बाहर लगे सीसीटीवी में कैद हो गई.

भीम थाने के हेडकांस्टेबल हरि सिंह ने बताया कि मृतक ट्रेलर चालक का शव सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र स्थित मोर्चरी में रखवाया गया है. मृतक चालक निवासी सनोद पुलिस थाना नसीराबाद पुखराज पिता शिवनारायण जाट के नाम से शिनाख्त हुई. वहीं घायल प्रवीण सिंह पिता भंवर सिंह विनोद पुत्र नेनु सिंह निवासी आमनेर कालाडेर को हाय सेंटर पर रेफर किया गया है.

Rajsamand road accident, Rajsamand news
राजसमंद के NH-8 भीषण सड़क हादसा

यह भी पढ़ें. नागौर: खींवसर में शराब ठेके के बाहर ऑटो चालक की पत्थर से पीटकर हत्या

बताया जा रहा है कि बरार चौराहे पर सामने से आ रहे ट्रक का टायर फटने से ट्रेलर को टक्कर मार दी. इस दौरान पीछे से आ रही एक कार ट्रेलर में जा घुसी और सामने से आ रही एक कार भी टकरा गई. दो क्रेनो की सहायता से क्षतिग्रस्त वाहनों को एक तरफ हटवा कर करीब 2 घंटे बाद यातायात सुचारू हुआ. दोनों कारों में सवार परिवार के सदस्यों को भी हल्की चोट आई है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.