राजसमंद. जिले की आमेट तहसील के विभिन्न इलाकों में विद्युत ट्रांसफार्मर से ऑयल चोरी करने वाले गिरोह का पुलिस ने पर्दाफाश किया है. इसके साथ ही पुलिस ने इस मामले में गिरोह के पांच सदस्यों को गिरफ्तार किया करने में कामयाबी हासिल की है.
थानाधिकारी दलपत सिंह ने बताया कि 3 दिन पहले विद्युत विभाग के कनिष्ठ अभियंता ने आमेट थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि सरदारगढ़ विद्युत निगम के कार्यालय से ट्रांसफार्मर से ऑयल निकाल कर चोरी कर लिया गया है. जिसके बाद रिपोर्ट के आधार पर जांच टीम का गठन किया गया. टीम ने मुखबिर की सूचना के आधार पर ट्रांसफार्मर चोरी करने के आरोप में निगम ठेकेदार के ही कार्मिकों को दबोच लिया.
यह भी पढ़ें: राजस्थान उपचुनाव की स्थिति...Etv Bharat पर एक्सपर्ट से जानिये राजसमंद सीट का पूरा गणित
इसके साथ ही पुलिस ने निगम ठेकेदार के कर्मचारी रणजीत सिंह, महेंद्र सिंह, गेंद सिंह, नंदा सिंह और गोपाल सिंह को गिरफ्तार किया. जब कड़ाई से पूछताछ की गई तो सभी ने सरदारगढ़ में ट्रांसफॉर्मर ऑयल की चोरी करना कबूल लिया.
थानाधिकारी दलपत सिंह ने बताया कि कनिष्ठ अभियंता महेंद्र चंद मुंडोतिया की रिपोर्ट के आधार पर दर्ज प्रकरण में 5 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है. जिन से पुलिस पूछताछ कर रही है. इसके साथ ही आरोपियों से और भी कई वारदातों का खुलासा होने की संभावना है. बता दें कि ये सभी आरोपी निगम ठेकेदार के अधीन काम करते हुए विद्युत पोल खड़े करने जैसे कार्य करते थे.