ETV Bharat / state

राजसमंद: पंचायत समिति चुनाव के अंतिम चरण के लिए अधिकारियों का प्रशिक्षण संपन्न, कुम्भलगढ़ पंचायत समिति के लिए होगा मतदान

राजसमंद में शुक्रवार को जिला परिषद और पंचायत समिति के सदस्यों के चुनाव के लिए प्रशिक्षण का आयोजन किया गया. जिसके बाद मतदान दलों को रवाना किया गया. इस प्रशिक्षण के दौरान मुख्य निष्पादन अधिकारी मंदिर मंडल जितेन्द्र ओझा और सीईओ जिला परिषद निमिषा गुप्ता ने प्रशिक्षणार्थियों को चुनाव से जुड़ी आवश्यक और महत्वपूर्ण प्रक्रियाएं समझाईं.

राजसमंद की ताजा हिंदी खबरें, rajasthan latest hindi news
चतुर्थ चरण के मतदान के लिए अधिकारियों को दिया गया प्रशिक्षण
author img

By

Published : Dec 4, 2020, 10:48 PM IST

राजसमंद. जिले में जिला परिषद और पंचायत समिति के सदस्यों के लिये चुनाव के तहत शुक्रवार को जिले के पालिटेक्निक कालेज में अन्तिम (चतुर्थ) चरण के चुनाव के लिए प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित हुआ. जिसके बाद मतदान दलों ने अपने अपने गंतव्यों के लिए प्रस्थान किया. चतुर्थ चरण में कुम्भलगढ़ पंचायत समिति और जिला परिषद के लिए 17 वार्डों के कुल 37 ग्राम पंचायतों के 152 मतदान केन्द्रों पर मतदान होगा.

प्रशिक्षण में मुख्य निष्पादन अधिकारी मंदिर मंडल जितेन्द्र ओझा और सीईओ जिला परिषद निमिषा गुप्ता ने प्रशिक्षणार्थियों को चुनाव से जुड़ी आवश्यक और महत्वपूर्ण प्रक्रियाएं समझाई. उन्होंने इस अवसर पर पीठासीन अधिकारियों, पीओ, बूथ, मतदान केन्द्र, कोरोना महामारी के दौरान सावधानी बतरने, मास्क, सैनिटाइजर, दूरी, हैण्डगलब्ज के प्रयोग आदि के बारे में विस्तार से महत्वपूर्ण जानकारी और मार्गदर्शन दिया. साथ ही इस अवसर पर अतिरिक्त जिला पुलिस अधिक्षक राजेश गुप्ता ने भी कानून व्यवस्था, मतदान केन्द्रों की सुरक्षा व्यवस्थाओं के बारे में की गयी व्यवस्थाओं के बारे में बताया.

कुभलगढ़ क्षेत्रा के लिए मतदान दल प्रशिक्षण के बाद अपने अपने क्षेत्रा के लिए प्रस्थान कर गए. चतुर्थ चरण के समस्त अधिकारियों और कार्मिकों के प्रातः 8 बजे और 11 बजे के अंतिम प्रशिक्षण के बाद मतदान क्षेत्रों के लिए प्रस्थान कर गए. कोरोना महामारी को देखते हुए मतदान दलों को मास्क, सैनिटाइजर, हैण्डगलब्ज की व्यवस्थाएं पूरी कर दी गयी है.

पढ़ें- राजसमंद : अक्षय पात्र फाउंडेशन ने पूरे किए 20 वर्ष, अब तक 330 करोड़ मिड-डे मील्‍स परोसे

आखिरी चरण में कुम्भलगढ़ क्षेत्र के 17 वार्डों के कुल 37 ग्राम पंचायतों के 152 मतदान केन्द्रों पर मतदान होगा. क्षेत्रा में कुल 1,20,651 मतदाता है. इस अवसर पर कुम्भलगढ़ रिटर्निंग अधिकारी और उपखंड अधिकारी परसाराम टांक और सम्बधित विभागों के अधिकारी, कर्मचारी, दिनेश श्रीमाली और प्रशिक्षणार्थी उपस्थित थे.

राजसमंद. जिले में जिला परिषद और पंचायत समिति के सदस्यों के लिये चुनाव के तहत शुक्रवार को जिले के पालिटेक्निक कालेज में अन्तिम (चतुर्थ) चरण के चुनाव के लिए प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित हुआ. जिसके बाद मतदान दलों ने अपने अपने गंतव्यों के लिए प्रस्थान किया. चतुर्थ चरण में कुम्भलगढ़ पंचायत समिति और जिला परिषद के लिए 17 वार्डों के कुल 37 ग्राम पंचायतों के 152 मतदान केन्द्रों पर मतदान होगा.

प्रशिक्षण में मुख्य निष्पादन अधिकारी मंदिर मंडल जितेन्द्र ओझा और सीईओ जिला परिषद निमिषा गुप्ता ने प्रशिक्षणार्थियों को चुनाव से जुड़ी आवश्यक और महत्वपूर्ण प्रक्रियाएं समझाई. उन्होंने इस अवसर पर पीठासीन अधिकारियों, पीओ, बूथ, मतदान केन्द्र, कोरोना महामारी के दौरान सावधानी बतरने, मास्क, सैनिटाइजर, दूरी, हैण्डगलब्ज के प्रयोग आदि के बारे में विस्तार से महत्वपूर्ण जानकारी और मार्गदर्शन दिया. साथ ही इस अवसर पर अतिरिक्त जिला पुलिस अधिक्षक राजेश गुप्ता ने भी कानून व्यवस्था, मतदान केन्द्रों की सुरक्षा व्यवस्थाओं के बारे में की गयी व्यवस्थाओं के बारे में बताया.

कुभलगढ़ क्षेत्रा के लिए मतदान दल प्रशिक्षण के बाद अपने अपने क्षेत्रा के लिए प्रस्थान कर गए. चतुर्थ चरण के समस्त अधिकारियों और कार्मिकों के प्रातः 8 बजे और 11 बजे के अंतिम प्रशिक्षण के बाद मतदान क्षेत्रों के लिए प्रस्थान कर गए. कोरोना महामारी को देखते हुए मतदान दलों को मास्क, सैनिटाइजर, हैण्डगलब्ज की व्यवस्थाएं पूरी कर दी गयी है.

पढ़ें- राजसमंद : अक्षय पात्र फाउंडेशन ने पूरे किए 20 वर्ष, अब तक 330 करोड़ मिड-डे मील्‍स परोसे

आखिरी चरण में कुम्भलगढ़ क्षेत्र के 17 वार्डों के कुल 37 ग्राम पंचायतों के 152 मतदान केन्द्रों पर मतदान होगा. क्षेत्रा में कुल 1,20,651 मतदाता है. इस अवसर पर कुम्भलगढ़ रिटर्निंग अधिकारी और उपखंड अधिकारी परसाराम टांक और सम्बधित विभागों के अधिकारी, कर्मचारी, दिनेश श्रीमाली और प्रशिक्षणार्थी उपस्थित थे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.