नाथद्वारा (राजसमंद). नाथद्वारा नगरपालिका अध्यक्ष और उपाध्यक्ष के पदभार ग्रहण समारोह मंगलवार को नगरपालिका प्रांगण में संपन्न हुआ. समारोह में विधानसभा अध्यक्ष डॉक्टर सीपी जोशी और राजस्थान सरकार के तीन मंत्री अतिथि के रूप में मौजूद रहें.
कार्यक्रम की शुरुआत में विधानसभा अध्यक्ष डॉ. सीपी.जोशी, सहकारिता मंत्री उदयलाल आंजना, खेल मंत्री अशोक चांदना और मोटर गैराज राज्य मंत्री राजेन्द्र यादव, मिराज ग्रुप के सीएमडी मदन पालीवाल का स्वागत नगर कांग्रेस और नवनिर्वाचित पार्षदों द्वारा किया गया. इसके बाद अन्य मंचासीन अतिथिओं, पूर्व विधायक कुंभलगढ़ गणेश सिंह परमार, स्वतंत्रता सेनानी लीलाधर गुर्जर, कांग्रेस जिलाध्यक्ष देवकीनंदन गुर्जर, पूर्व प्रधान लालजी गुर्जर, आमेट चेयरमैन कैलाश मेवाड़ा सहित नव निर्वाचित अध्यक्ष मनीष राठी और उपाध्यक्ष श्यामलाल गुर्जर का भी स्वागत किया गया.
यह भी पढ़ें. राजसमंदः नाथद्वारा में खेल कुंभ का आगाज, डॉ सीपी जोशी समेत राजस्थान सरकार के तीन मंत्री रहे मौजूद
इस अवसर पर बोलते हुए विधानसभा अध्यक्ष सीपी जोशी ने नवनिर्वाचित अध्यक्ष, उपाध्यक्ष और सभी पार्षदों को बधाई दी. साथ ही साथ जनता के लिए कार्य करने की दी हिदायत भी दी. सीपी जोशी ने कहा कि अगर पार्षद सही कार्य ना करे तो उसका अंजाम पार्टी को विधानसभा और लोकसभा चुनावों में भुगतना पड़ता है. इस लिए अध्यक्ष को 40 वार्डों को अपना समझ कर कार्य करने की नसीहत दी.
साथ ही कहा कि भेदभाव वाली नीति नगर के किसी भी वार्ड के साथ ना बरती जाए. सम्मान समारोह के बाद डॉ. सीपी जोशी की मौजूदगी में अध्यक्ष मनीष राठी और उपाध्यक्ष श्यामलाल गुर्जर ने पदभार ग्रहण किया .