राजसमंद. नवनिर्वाचित विधायक दीप्ति माहेश्वरी ने चुनाव जीतने के बाद से ही जनता के बीच पहुंचने की पहल शुरू कर दी है. हाल ही में 2 मई को मतगणना संपन्न हुई थी, उसी दौरान कांग्रेसी प्रत्याशी तनसुख बोहरा को हराकर बीजेपी की दीप्ति माहेश्वरी ने विजय हासिल की थी. मंगलवार को दीप्ति महेश्वरी जिला मुख्यालय स्थित आरके अस्पताल पहुंचकर औचक निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने अस्पताल प्रशासन से मौजूदा स्थितियों की जानकारी ली. साथ ही कई दिशा निर्देश भी दिए.
राजसमंद विधायक व स्वर्गीय किरण माहेश्वरी की बेटी दीप्ति माहेश्वरी अब अपने मां के पद चिन्हों पर चलती भी दिख रही हैं. दरअसल राजसमंद विधानसभा क्षेत्र में स्वर्गीय किरण माहेश्वरी की एक अलग ही छवि रही है. आमजन से सीधा जुड़ाव उनकी खासियत रही. किसी भी आपदा में तत्काल मौके पर पहुंचकर प्रभावितों से मुलाकात करना और यथासंभव मदद पहुंचाना ही उनकी उपलब्धि रही और इस चुनाव में उनकी यही छवि चर्चा में भी रही.
पढ़ें- अजमेर उपमहापौर ने चिरंजीवी योजना पर उठाए सवाल, कहा- अस्पताल नहीं दे रहे इस योजना का लाभ
अब हाल ही में नवनिर्वाचित विधायक दीप्ति माहेश्वरी अपनी मां के पद चिन्हों पर चलते हुए विधायक बनने के तत्काल बाद ही क्षेत्र में कोरोना की विकट स्थिति को देखते हुए जनता से मुलाकात का दौर शुरू कर दिया है. साथ ही साथ बीजेपी कार्यकर्ताओं व प्रशासनिक अधिकारियों से फीडबैक भी ले रही है. इसी क्रम में आज राजसमंद मुख्यालय स्थित आरके हॉस्पिटल का दीप्ति माहेश्वरी ने औचक निरीक्षण किया. इस दौरान नवनिर्वाचित विधायक के अस्पताल पहुंचने को लेकर अस्पताल प्रशासन में हड़कंप मच गया.
बता दें कि इन दिनों आरके अस्पताल में व्यवस्थाएं चरमराई हुई हैं. जिसकी गाहे-बगाहे कई बार शिकायतें भी की जाती हैं. इसी को ध्यान में रखते हुए आज नवनिर्वाचित विधायक दीप्ति माहेश्वरी आरके अस्पताल पहुंची और मरीजों से मुलाकात की. इस दौरान उन्होंने मरीजों के परिजनों से इलाज में आ रही समस्याओं की विस्तार से जानकारी ली. साथ ही अस्पताल प्रशासन के प्रशासनिक अधिकारियों को कहीं दिशा निर्देश भी दिए.
विधायक ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को लिखा पत्र
भीम देवगढ़ के विधायक सुदर्शन सिंह रावत ने राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को पत्र प्रेषित कर उल्लेख किया है कि उनका यह फैसला मानवीय आधार तथा कोरोना महामारी की दूसरी लहर के मद्देनजर अत्यंत प्रशंसनीय एवं स्वागत योग्य है कि राजस्थान में 18 वर्ष एवं इससे ऊपर के आयु वर्ग के युवाओ को तुरंत प्रभाव से कोविड-19 का टीकाकरण किया जाएगा. इस फैसले से युवावर्ग को कोरोना महामारी से लड़ने की शक्ति प्राप्त होगी और सुरक्षित रहेंगे.
पढ़ें- मुख्यमंत्री की अपील : युवाओं के मुफ्त टीकाकरण के लिए करें आर्थिक सहयोग
विधायक रावत ने मुख्यमंत्री से आग्रह और प्रबल इच्छा व्यक्त की है कि भीम विधानसभा क्षेत्र के 18 वर्ष और अधिक की आयु के युवाओं को यह वैक्सीन लगाने के लिए विधायक कोष से 3 करोड़ रुपये स्वीकृत करने की कृपा करें, ताकि युवा वर्ग कोरोना महामारी की चपेट में आने से बच सके. इससे पहले भी भीम विधायक सुदर्शन सिंह रावत ने विधायक कोष से 69 लाख 44 हजार की राशि 4 आईसीयू वेंटिलेटर, 10 बीपेप मशीन, 10 ऑक्सीजन कॉसेन्ट्रेशन मशीन की खरीद के लिए समर्पित की हैं.
विधायक रावत ने कहा कि लोकप्रिय मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के नेतृत्व में कांग्रेस सरकार कोरोना महामारी की दूसरी लहर से कारगर तरीके से निपट रही है. धन और संसाधन की कोई कमी नहीं छोड़ रही है. विधायक रावत ने फिर से अपील की है कि सरकार द्वारा जारी कोविड-19 के दिशा निर्देशों का जनता कड़ाई से पालन करें जो कि इस महामारी को फैलने से रोकने के लिये एक कारगर तरीका है. सभी आवश्यक रूप से मास्क लगाएं. दो गज की दूरी बनाए रखें तथा अतिआवश्यक हो. तभी घर से बाहर निकलें और विशेषतौर से शादी-ब्याह के दौरान सरकार द्वारा जारी दिशा निर्देशों का शत प्रतिशत पालन करें.